लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच के दौरान बड़ी उपलब्धी हासिल की। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने इसके लिए 179 पारी लिए और विराट ने इसके लिए 184 पारी लिए थे।
राहुल अब ऑल टाइम लिस्ट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल (162 पारियों) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (165) से पीछे हैं। राहुल भ आईपीएल 2022 में शतक लगाने वाले दो बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के अलावा शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। राहुल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 30 रनों की पारी खेली और यह बड़ी उपलब्धी हासिल की, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उनपर मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा कि राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया और उन्हें जुर्माना मंजूर है। राहुल की टीम के साथी मार्कस स्टोइनिस को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है। आरसीबी ने मंगलवार की रात को खेले गये इस मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी।
यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था। स्टोइनिस को जोश हेजलवुड के एक ओवर के दौरान मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया था। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया है।’’
आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और मान्य होता है। आरसीबी की 18 रन की जीत में फाफ डुप्लेसी को कप्तानी पारी खेलने का मौका मिला। आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने 64 गेंदों में 96 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर छह विकेट पर 181 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब लखनऊ की टीम आठ विकेट पर 163 रन ही बना पायी।