इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में सोमवार को कोलकाता नाइटराईडर्स (KKR) को तीन विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)ने पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अगुवाई कोलकाता की टीम ने फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम को 129 रनों का लक्ष्य दिया। इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में आरसीबी को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
आरसीबी की इस जीत पर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी फनी मीम्स शेयर किए हैं और मजेदार प्रतिक्रिया भी दी हैं। किसी ने लिखा है कि पैसेंजर ट्रेन की तरह गंतव्य तक पहुंची आरसीबी, तो किसी ने लिखा कि मैक्सवेल का हनीमून कब खत्म होगा। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने हाल ही में शादी की है और इस कारण से वह फिलहाल आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में आइए नजर डालते हैं आरसीबी और केकेआर के मैच को लेकर लोगों के कुछ मजेदार कमेंट्स पर।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अभिनेता कादर खान, गोविंदा और जॉनी लिवर की फोटो शेयर की है। इसमें कादर खान को उन्होंने केकेआर और गोविंदा को आरसीबी और जॉनी लिवर को दिनेश कार्तिक बताया है। गौरतलब है कि कार्तिक पिछले सत्र में केकेआर से खेलते थे। ऐसे में जाफर ने दिनेश कार्तिक को अंदर की जानकारी वाला ट्रंप कार्ड बताया है। साथ ही कहा है कि उनके प्रभाव को कम मत आंका जाए।
द नेशनलिस्ट मीमर्स नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है आरसीबी वैसे ही जीता कल का मैच जैसे पैसेंजर ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचती है। बॉलिग परफॉर्मेंस देखकर मुझे तो लगा कि मैच यह 10 विकेट से जीतेगा। तत्पश्चात मुझे ज्ञात हुआ कि ये तो टी20 में ओडीआई खेल रहा है। शिवा कोठापल्ली नाम के एक यूजर ने लिखा हर RCBian का सवाल ये मैक्सवेल का हनीमून कब खत्म होगा।
डोगेश मीमर ने फिल्म खट्टा मीठा से जॉनी लीवर और अक्षय कुमार की फोटो शेयर करते हुए लिखा लो स्कोर तो सब डिफेंड कर लेते हैं। आरसीबी : इसकी गारंटी मैं नहीं दे सकता। ट्रोल कोहली नाम के यूजर ने एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी की एक फोटो शेयर की है। इस पर मैच का स्कोर लिखा है। आरसीबी का स्कोर 3.1 ओवर में तीन विकेच पर 22 रन था। इसपर यूजर ने लिखा है पक्का न? हम लोग 49 रन क्रॉस कर लेंगे न?
एक सुमित-एमआई नाम के यूजर ने एक फिल्म की फोटो शेयर करते हुए लिखा RCBians कह रहे हैं: रिलैक्स बॉयज… सिर्फ कप्तान चेज हुआ है, लक नहीं। प्रिंस नाम के यूजर ने लिखा है। विराट कोहहली ड्रेसिंग रूम में फाफ डु प्लेसिस को टीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं: हमारे यहां ऐसा ही होता है।
