इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)को लगातार तीन मैचों में तीन हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम को 54 रनों से हराया दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए। वहीं चेन्नई की 18 ओवर में 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। लगातार तीसरी हार के बाद ट्विटर पर लोगों ने टीम को काफी ट्रोल किया है। किसी ने इसे ऑक्शन में लापरवाही का नतीजा बताया तो किसी ने कोई मीम शेयर करके रिएक्शन दिया।
राजी अहमद नाम के एक यूजर ने फिल्म थ्री इडियट का फोटो शेयर किया है। इसमें राजू का किरदार निभाने वाले शरमन जोशी रिजल्ट चेक कर रहे हैं। फोटो पर लिखा है नीचे से चेककर… नीचे से! एक अन्य यूजर चंद्रलोक गुप्ता एसएस ने कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज से फोटो शेयर किया। इसपर लिखा है, ” याद रखिए आपका सबसे बड़ा और सिरियस कंपटिशन कहीं और नहीं आपको साथ है। तेजस नाम के यूजर ने अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर करते हुए लिखा है देखा आपने लापरवाही का नतीजा।”
लिविंगस्टोन ने बल्ले के बाद गेंद से किया शानदार प्रदर्शन- लियम लिविंगस्टोन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली। इसके बाद दो विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी। 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। रुतुराज गायकवाड़ कागिसो रबाडा के हाथों पहली स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए।
चेन्नई की खराब शुरुआत- डेब्यू कर रहे वैभव अरोड़ा ने रॉबिन उथप्पा को 13 रन पर कप्तान मयंक अग्रवाल ने कैच कराया। सीएसके ने अपना दूसरा विकेट 14 रन पर गंवा दिया। अपने अगले ओवर में वैभव अरोड़ा ने मोईन अली को आउट करके मैच में अपना दूसरा विकेट हासिल किया।
पांचवें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा को डक के लिए क्लीन बोल्ड कर चेन्नई का स्कोर 23/4 कर दिया । आठवें ओवर में अंबाती रायुडू को ओडियन स्मिथ ने 13 रन पर पवेलियन भेज दिया। 36 रन के स्कोर पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट गई। अपना 350 वां मैच खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने आए और शिवम दूबे के साथ टीम को आगे बढ़ाया।
शिवम दूबे की पारी काम न आई- शिवम दूबे ने आक्रामक पारी खेली। दुबे ने महज 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। धोनी के साथ 62 रन की साझेदारी को लियाम लिविंगस्टोन ने तोड़ा। उन्होंने दूबे को 30 गेंदों में 57 रन पर आउट किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने ड्वेन ब्रावो का शानदार कैच लपका। अगले ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस को राहुल चाहर ने आउट कर चेन्नई को 107/8 कर दिया।
चेन्नई अंतिम तीन ओवरों में 60 रनों की जरूरत थी। इसके बाद चाहर ने धोनी को 28 गेंदों पर 23 रन पर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद उन्होंने क्रिस जॉर्डन को 5 रन पर आउट करके सीएसके को 126 रन ऑल आउट कर दिया।