इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में बुधवार (3 अप्रैल) को भारत के एक और युवा प्रतिभा से परिचय हुआ। दिल्ली में जन्मे अंगकृष रघुवंशी ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। रघुवंधी को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका मिला।
IPL 2024 DC vs KKR Live Score: Watch Here
अंगकृष ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए पहली ही पारी में एक धमाकेदार पारी खेली। 25 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए। 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से इस पारी ने सुनील नरेन के साथ 104 रन की पार्टनरशिप कर मैच दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। अंगकृष का सफर किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। यह तीन महानगरों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है। वह दिल्ली में जन्में, क्रिकेट में करियर बनाने के लिए मुंबई पहुंचे और कोलकाता के लिए पहली पारी में छाप छोड़ी।
भाई को हुआ कैंसर तो अस्पताल में सोए
रघुवंशी ने 11 साल की उम्र में गुड़गांव छोड़ दिया और अपने कौशल को निखारने के लिए मुंबई चले गए। ओपनर बल्लेबाज ने 2022 अंडर-19 विश्व कप में 278 रन बनाए थे। तब यश ढुल की कप्तानी में भारत चैंपियन बना था। अंगक्रिश के छोटे भाई कृष्ण एक टेनिस खिलाड़ी हैं। वह बचपन में ब्लड कैंसर से जूझे थे। तब अंगकृष अस्पातल में सोया करते थे। वह अपने भाई अकेला नहीं छोड़ते थे। इससे वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हुए।
भाई के इलाज ने मानसिक रूप से मजबूत बनाया
अंगकृष की मां ने मलिका रघुवंशी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ” अंगकृष अस्पतालों में हमारे साथ सोता था। वो पांच साल सबसे भयानक थे। वह अपने छोटे भाई को कभी अकेला नहीं छोड़ता था। हां, हमने उसे सब कुछ मुहैया कराया है, लेकिन कृष्ण के इलाज की प्रक्रिया ने उसे मानसिक रूप से मजबूत बना दिया।”
अभिषेक नायर हैं अंगकृष के कोच
अंगकृष रघुवंशी ने 2023 में मुंबई के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया। 18 वर्षीय खिलाड़ी ने सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नौ मैचों में 765 रन बनाए। घरेलू व्हाइट बॉल क्रिकेट में बहुत बढ़िया प्रदर्शन नहीं हुआ, लेकिन नीलामी में केकेआर ने उन्हें चुना, जहां उनके बचपन के कोच अभिषेक नायर सहयोगी स्टाफ के सदस्य हैं।