इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रविवार (12 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दिया। इस मैच के बाद प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है। इसक पूरा श्रेय बेंगलुरु को जाता है, जिसने लगातार 5 मैच जीतकर उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अब लीग स्टेज में ही एलिमिनेटर देखने को मिल सकता है। बेंगलुरु की जीत ने दिल्ली के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं गुजरात टाइटंस (GT) भी रेस में बनी हुई है।
अगर दिल्ली की टीम मैच जीत जाती तो बेंगलुरु और गुजरात का पत्ता साफ हो जाता। दोनों मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी और चौथी टीमें बन जाती। बेंगलुरु की जीत से ऐसा नहीं हुआ। लखनऊ की टीम के लिए भी बेंगलुरु की जीत अच्छी खबर है। आईपीएल 2024 में 62 मैच हो गए हैं और केवल 1 टीम ही प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर पाई है। ऐसे में आइए जानते हैं प्लेऑफ का पूरा गणित।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के 12 मैच में 16 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर है। राजस्थान (+0.349) का नेट रनरेट चेन्नई सुपर किंग्स (+0.528) और सनराइजर्स हैदराबाद (+0.406) से खराब है। ऐसे में अगर वह अगले दो मैच हार जाती है, सीएसके अपना अंतिम मैच और हैदराबाद अपने अंतिम दो मैचों में से कम से कम एक जीत जाए, तो राजस्थान शीर्ष दो से बाहर हो सकती है। इस परिस्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स के पास प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना होगी। हालांकि, केएल राहुल की टीम को बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। लखनऊ का रन रेट (-0.769) काफी खराब है।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैच में 14 अंक हैं। उसे अपना आखिरी मैच बेंगलुरु से खेलना है। चेन्नई यह मैच जीत गई तो क्वालिफाई कर जाएगी। हारने पर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। बशर्ते प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 14 अंक की जरूरत हो। बेंगलुरु का रन रेट उससे अच्छा न हो। अगर दिल्ली अपना आखिरी मैच जीते तो उसका रन रेट अच्छा न हो। चेन्नई अंक तालिका में दूसरे स्थान पर भी कब्जा कर सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें आरसीबी के खिलाफ जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों अपने अगले दो मैच हार जाएं।
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के 12 मैच में 12 अंक है। उसका नेट रन रेट काफी खराब है। केएल राहुल की टीम को अपना दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। उम्मीद करनी होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मैच हार जाए। सनराइजर्स हैदराबाद भी दोनों मैच हार जाए तो उसकी राह आसान हो सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैच में 14 अंक है। दोनों मैच हारने पर ही उसका प्लेऑफ से पत्ता कट सकता है। उसका रन रेट काफी बेहतर है। ऐसे में 16 अंक होने पर भी वह तभी प्लेऑफ होगी जब उसे बड़ी हार मिले। उसका रन रेट नेगेटिव में चला जाए।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के 12 मैच में 10 अंक हैं। उसको प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पहले दोनों मैच जीतना होगा। कोलकाता और सनराइजर्स को हराना होगा। इसके बाद उम्मीद करनी होगी कि 14 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त हो। उसका रनरेट बेहतर हो।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स के 13 मैच में 12 अंक हैं। उसे लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा। इसके अलावा रन रेट भी चेन्नई और बेंगलुरु से बेहतर करना होगा। गुजरात और लखनऊ से उसका रन रेट बढ़िया है।