CSK vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 में रविवार का दिन डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स इस मैच में जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं इस एक हार से चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी। दोनों टीमों का सामना चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक अजिंक्य रहाणे को बैक किया है। हालांकि रहाणे का बल्ला पूरे सीजन में नहीं चला ऐसे में अब जब चेन्नई के लिए हर मैच में जीत जरूरी है तो वह जोखिम नहीं लेंगे। हालांकि अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके पास डेरिल मिचेल से ओपनिंग कराने का विकल्प हैं। मिचेल की जगह टीम समीर रिज्वी पर भरोसा दिखा सकती है जिनको कुछ मैचों के बाद ड्रॉप कर दिया गया था।

पहले गेंदबाजी करते हुए– रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट प्लेयर- सिमरजीत सिंह

पहले बल्लेबाजी करते हुए– रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिटेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे,सिमरजीत सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर- अजिंक्य रहाणे

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस से ही टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव का इशारा दे दिया। डोनोवन फेरेरा के पीसी में आने से यह तय माना जा रहा है कि वह प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। ऐसा होता है तो शिमरोन हेटमायर को बाहर जाना पड़ सकता है। वहीं राजस्थान को रोवमैन पॉवेल और केशव महाराज के बीच भी चुनाव करना होगा।

पहले गेंदबाजी के समय- जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल/केशव महाराज, आर अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर – युजवेंद्र चहल

पहले बल्लेबाजी के समय– यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल/केशव महाराज, आर अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर – जोस बटलर