आईपीएल के सीजन 12 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 80 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।जीत के साथ-साथ चेन्नई के खिलाड़ी सुरेश रैना के लिए यह मैच एक और मायने में खास रहा। चेन्नई ने इस मैच में 179 रन का स्कोर बनाया जिसमें सुरेश रैना ने 59 रन की पारी खेली। सुरेश रैना के बाद धोनी ने 44 रन की तेजतर्रार पारी खेलते हुए चेन्नई को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। यह मैच सुरेश रैना के लिए इस वजह से खास रहा क्योंकि सुरेश रैना ने एक अर्धशतक से तीन खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं क्या है ये खास रिकॉर्ड-
रैना ने इस मैच में 37 गेंद का सामने करते हुए 59 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौका और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही टी20 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पांचवें भारतीय बन गए हैं। टी20 मैच में सबसे ज्यादा बार पचास या उससे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं उन्होंने 60 बार यह कारनामा किया है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 54 बार शिखर धवन व गौतम गंभीर ने 53 बार यह कारनामा किया है जबकि सुरेश रैना ने 50 बार यह कारनामा किया है।
कैच पकड़ने के मामले में भी आगे:
सुरेश रैना ने कैच पकड़ने के मामले में शतक लगाया है। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में उन्होंने ओपनर पृथ्वी शॉ का कैच पकड़ते ही आईपीएल में 100 कैच पकड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस एक कैच के लिए उन्हें 10 मैच का इंतजार करना पड़ा।
सबसे अधिक बार 300 से ज्यादा रन:
सुरेश रैना ने आईपीएल के पचास अर्धशतक में 37 अर्धशतक रैना ने टी20 मैच में ही जड़े हैं। दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 300 रन पूरे कर लिए। वह 13 मैच में अबतक 300 रन बना चुके हैं। सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने अबतक 5291 रन बनाए हैं। उनसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने 5396 रन बनाए हैं।आईपीएल के सभी 12 सीजन में उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।