खराब दौर से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आइपीएल में करो या मरो के मुकाबले में शनिवार (14 मई) को खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक गुजरात लायंस से खेलेगी। अंकतालिका में छठे स्थान पर काबिज बेंगलुरु को प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए बाकी चारों मैच जीतने होंगे। विराट कोहली की टीम इसका आगाज शनिवार (14 मई) के मैच में धमाकेदार जीत के साथ करना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में अपनी सरजमीं पर मिली हार को भुलाना चाहेंगे।
शनिवार (14 मई) का मैच हारने पर प्लेऑफ में प्रवेश की उसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा लिहाजा कप्तान कोहली एक बार फिर मोर्चे से अगुवाई करके टीम की नैया पार लगाना चाहेंगे। अब तक 568 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर चुके कोहली ने दो शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं। कप्तान के अलावा आरसीबी की बल्लेबाजी का दारोमदार एबी डिविलियर्स पर भी है जिन्होंने 10 मैचों में 409 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने पिछले मैच में नाबाद 68 रन बनाकर टीम को चार विकेट पर 151 रन तक पहुंचाया था। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने हरफनमौला प्रदर्शन करके टीम को संतुलन दिया है। बेंगलुरु को क्रिस गेल से तूफानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को नेस्तनाबूद करने का माद्दा रखते हैं। बेंगलुरु की गेंदबाजी कमजोर है और 180 से ज्यादा रन बनाकर भी टीम मैच हारी है। बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी में वॉटसन और युजवेंद्र चाहल को छोड़कर कोई नहीं चल सका है।
इस बीच, आइपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात लायंस पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर यहां आई है और उसकी नजरें नंबर वन पर पहुंचने की है जहां इस समय सनराइजर्स हैदराबाद है। गुजरात की चिंता का सबब सही समय पर लय खोने का खतरा है। कप्तान सुरेश रैना लय बरकरार नहीं रख पा रहे हैं। वैसे उनके पास ब्रेंडन मैकुलम, आरोन फिंच और ड्वेन स्मिथ जैसे बल्लेबाज भी हैं। इन तीनों के नाकाम रहने पर टीम को पराजय का सामना करना पड़ रहा है। विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रैना अभी तक सिर्फ एक अर्धशतक बना सके हैं। रविंद्र जडेजा भी नहीं चल पा रहे हैं। गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो और धवल कुलकर्णी ने अब तक क्रम से 12 और 10 विकेट लिए हैं। चाइनामैन गेंदबाज शिविल कौशिक और अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), वरुण आरोन, अबु नेचिम, एस अरविंद, सैमुअल बदरी, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चाहल, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मनदीप सिंह, हर्षल पटेल, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, विकास टोकस, शेन वॉटसन, डेविड वीसे, क्रिस जोर्डन, तबरेज शम्सी।
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, जेम्स फाकनेर, ईशान किशन, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक, सरबजीत लड्ढा, अमित मिश्रा, आकाशदीप नाथ, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, शादाब जकाती, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाए।
मैच शाम चार बजे से।