भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में एरॉन फिंच का आउट होना, एक नए विवाद को बुलावा दे गया। 93 रन की पारी खेलने वाले एरॉन फिंच को पगबाधा आउट करार दिए जाने के बाद डीआऱएस तकनीक एक बार फिर से विवाद के घेरे में है। मामला 31वें ओवर का है जब कुलदीप यादव की गेंद लेग स्टंप के सामने फिंच के पैर में जा लगी। अपील के दौरान ग्राउंड अंपायर ने फिंच को आउट करार दिया। इसके बाद फिंच को लगा कि वह आउट नहीं हैं और उन्होंने रिव्यू का फैसला लिया। रिव्यू के दौरान जो देखने को मिला वह तकनीक पर ही सवाल खड़ा करता नजर आया।
हॉक आई तकनीक में दिखा कि गेंद ठीक मिडिल स्टंप पर गिरती नजर आई जबकि जब थर्ड अंपायर ने इसका रीप्ले देखना शुरू किया तो गेंद हॉक आई की लेग लाइन के अंत पर गिरती दिखाई दी।इस बात को लेकर सवाल होने लगा कि गेंद मीडिल स्टंप पर लगी या लेग स्टंप।डीआरएस के फैसले को लेकर दिग्गजों ने भी सवाल उठाए,पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने ट्वीट किया , इसमें कोई संदेह नहीं कि फिंच आउट नहीं थे लेकिन गेंद लेग स्टंप पर गिरी थी तो यह मीडिल स्टंप पर कैसे लगती नजर आई?
That’s why #India always against #DRS technology. Look how pathetic this technology respond in #AaronFinch case.
I just laugh out loud watching this & #pity commentators and people present there in #INDvAUS match.#HappyWomensDay2019#InternationalWomensDay pic.twitter.com/NqzhFl8uG9— umar ishaque butt (@capisces) March 8, 2019
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था। इस दौरान फिंच ने 93 रन बनाए तो ख्वाजा ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर भारत को जीत के लिए 314 रनों का लक्ष्य दिया ।जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया का आगाज ही अच्छा नहीं रहा और रोहित शर्मा 14 रन और शिखर धवन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि रायडू 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद धोनी-कोहली ने कुछ देर के लिए पारी को संभाला लेकिन धोनी भी आउट हो गए। कप्तान कोहली ने 123 रन बनाकर मैच में भारत को कुछ देर के लिए बनाए जरूर रखा लेकिन उनके आउट होने के साथ ही उम्मीदें भी खत्म हो गई। पूरी टीम 49वें ओवर में 281 के स्कोर पर सिमट गई।