भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने बेंगलुरु में हुई छेड़खानी की घटना पर हैरानी और शर्मिंदगी जताई है। कोहली ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर कहा कि उन्‍हें ऐसे समाज का हिस्‍सा होने पर शर्म आती है जहां महिलाओं के साथ ऐसा व्‍यवहार होता हो। उन्‍होंने सत्‍ता में बैठे लोगों द्वारा इस घटना को जायज ठहराने को ‘डरावना’ बताया। कोहली ने लोगों से अपनी सोच बदलने और औरतों-मर्दों को एक चश्‍मे से देखने की अपील की है। गौरतलब है कि बेंगलुरु में नए साल के अवसर पर एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों पुरुषों की भीड़ ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्‍लील हरकतें कीं। यह सब पुलिस के सामने होता रहा, मगर कोई आगे नहीं आया। इसी मामले पर राज्‍य के गृहमंत्री जी परमेश्‍वरा ने एएनआई से कहा था, ”नए साल के पहले दिन ऐसे वाकये होते रहते हैं। हमने सावधानी बरत रहे हैं।”

कोहली ने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ”बेंगलुरु में जो भी हुआ, वह झकझोर देने वाला है। उन लड़कियों के साथ ऐसा कुछ होते देखना, जो लोग देखते रहे और कुछ नहीं किया, ये कायराना है। उन लोगों को मर्द कहलाने का हक नहीं है। मेरा सिर्फ एक ही सवाल है, खुदा न करे ऐसा हो, मगर आपके परिवार में किसी के साथ ऐसा हो तो आप खड़े रहेंगे या कुछ करेंगे? मेरा यही सवाल है। मुझे लगता है कि ऐसी चीजें होने दी जाती हैं। लोग खड़े होकर देखते रहते हैं, उन्‍हें इससे कोई समस्या नहीं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि किसी लड़की के साथ सिर्फ छोटे कपड़े पहनने की वजह से ऐसा कुछ होना सही है। ये उसकी जिंदगी है, उसका फैसला है, उसकी पसंद है।

कोहली ने ऐसी घटना को जायज ठहराने वाले नेताओं और लोगों को आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने कहा, ”सत्‍ता में बैठे लोग अगर इसको डिफेंड करेंगे तो यह बेहद भयावह है। एक समाज के तौर पर, कुछ लोगों के दिमाग में ऐसी बाते हैं, यह पता चलना चौंकाने वाला है, परेशान करता है। मैं ऐसे समाज का हिस्‍सा होने पर शर्म महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि हमें अपनी सोच बदलनी होगी। औरतों और मर्दों को एक नजर से देखना होगा। हमें उनकी इज्‍जत करनी होगी। जैसा मैंने कहा कि उन लड़कियों की जगह अपने परिवार को रखकर देखिए, तब कैसा लगता। जय हिंद।”

कोहली से पहले कई सितारे बेंगलुरु की घटना पर गुस्‍सा जाहिर कर चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लड़कियों से कहा कि वह ऐसी घटनाओं से डरने की जगह लड़ना सीखें और अलर्ट रहें। बेंगलुरु की घटना पर आमिर खान, फरहान अख्तर, सलीम खान और कई सेलेब्स इस मामले में अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल की अपील की थी।