India vs West Indies, Ind vs WI 1st T20 Match Date, Time, Dream11 Team Prediction, Squad, Players List: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है। 3 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम के समय हल्की बारिश होने की आशंका जताई थी। हालांकि अब तक ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐसे में मुकाबला पूरा होने की उम्मीद जग चुकी है। इस मैच के लिए विराट ने अपनी आखिरी एकादश में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को चुना है। अतिरिक्त स्पिनर के रूप में वे रविंद्र जडेजा का इस्तेमाल करेंगे।
जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा भारत, ये है दोनों टीमों की Playing 11
हालांकि, भारतीय टीम अंडर डॉग मानी जा रही वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। इस सीरीज के दौरान शिखर धवन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आराम पर रहे कप्तान विराट कोहली फिर टी-20 में अपने बल्ले से कुछ रन बनाना चाहेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमेयर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, खैरी पिएरे, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वाल्श जूनियर।
2015 के बाद से अब तक हर कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडजीज के मुकाबले ज्यादा छक्के लगाए हैं। इस साल भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने हर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में औसतन 6.46 छक्के लगाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के मामले में यह आंकड़ा औसतन 5 छक्के हर मैच का है।
इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। नियमित ओपनर शिखर धवन चोटिल हैं जिसकी वजह से राहुल को इस भूमिका में मैदान पर उतारा जा सकता है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया 8 मैच जीतने में सफल रही है, जबकि 5 में उसे हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों के लिए यहां बल्लेबाजी करना भी आसान होगा। मैच के दौरान आसमान में बादल रहने का अनुमान है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 6 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं। टी20 मुकाबला पहली बार यहां खेला जा रहा है। यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जा रही है।
हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केएल राहुल और मनीष पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर भी खुद को टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने की दिशा में काफी आगे बढ़ चुके हैं। ऐसे में इन तीनों का कल के मैच में खेलना तय लग रहा है।
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर कल चैंपियन और पूर्व चैंपियन के बीच भिड़ंत होनी है। टीम इंडिया पहले टी20 वर्ल्ड कप की विजेता है। वहीं, 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप का ताज वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया था। ऐसे में कल दोनों ही टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 14 टी20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से टीम इंडिया 8 में जीत हासिल करने में सफल रही है। वहीं, कैरेबियाई टीम ने भी 5 मुकाबलों में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।
विराट ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि हमें इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का समर्थन करना चाहिए। यदि हम ऐसे समय उसका समर्थन नहीं करेंगे तो यह अपमानजनक होगा। हम पंत को अलग-थलग नहीं छोड़ सकते।
विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, यदि पंत मौका गंवा देते हैं तो लोगों को महेंद्र सिंह धोनी के स्टेडियम में होने की मांग नहीं करनी चाहिए।
विराट कोहली ने शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का खेलना लगभग पक्का है। पेस अटैक को लेकर सिर्फ एक स्थान खाली है।
टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों का स्थान अभी पक्का नहीं है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।
सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को आजमाना जारी रहेगा। इस सीरीज में लोकेश राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम में अपना स्थान पक्का करने का लक्ष्य बनाये होंगे।