महिला टी20 विश्व कप 2024 का चौथा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 161 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। इस जीत के बाद कीवी टीम को 2 अंक मिले तो वहीं भारत की शुरुआत हार के साथ हुई।
भारत की पारी, हरमनप्रीत कौर ने बनाए 15 रन
भारत का पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा जो 2 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत का दूसरा विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा जो 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला कीवी टीम के खिलाफ नहीं चला और वो 15 रन पर पवेलियन लौट गईं। जेमिमा ने इस मैच में 13 रन जबकि रिचा घोष ने 12 रन की पारी खेली। इसके अलावा दिप्ती शर्मा ने भी 13 रन बनाए जबकि अरुंधती ने एक तो वहीं पूजा ने 8 रन की पारी खेली।रोजमेरी मैयर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की पारी, सोफी ने लगाया अर्धशतक
इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन ने काफी अच्छी पारी खेल और अपनी टीम के लिए नाबाद अर्धशतक लगाया। वो टीम की बेस्ट स्कोरर भी रहीं और 35 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। कीवी टीम के लिए सूजी ने 27 रन जबकि जार्जिया ने 34 रन की पारी खेली। इनके अलावा एमीला केर ने 13 रन जबकि ब्रुकी ने 16 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 2 जबकि अरुंधति और आशा शोभना ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले महिला विश्व कप 2024 के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका ने ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार जीत के साथ शुरुआत की। साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए वेस्टइंडीज को 118 के औसत से कम स्कोर पर रोक दिया। इसमें म्लाबा (4/29) की बेहतरीन गेंदबाजी का भी अहम रोल रहा। जवाब में, साउथ अफ्रीका ने 17.5 ओवर में 119 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
हालांकि, साउथ अफ्रीका को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लॉरा वोल्वार्ड्ट ने तेज शुरुआत की। उन्होंने पावरप्ले में 6 चौके लगाए। साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 43/0 का स्कोर बनाया। रामहरैक ने 8वें ओवर में वोल्वार्ड्ट के खिलाफ एक मौका बनाया, लेकिन रिटर्न कैच पकड़ने में असफल रहीं। दक्षिण अफ्रीकी की दोनों सलामी बैटर्स (लॉरा और तजमीन ब्रिट्स) ने अर्धशतक बनाए और 19 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
9 ओवर का खेल हो चुका है। साउथ अफ्रीका का स्कोर बिना विकेट खोए 60 रन है। लॉरा वोल्वार्ड्ट के 28 गेंद में 34 रन हैं। इसमें उनके 6 चौके भी शामिल हैं। तजमीन ब्रिट्स के 23 गेंद में 26 रन हैं। उन्होंने अब तक 2 चौके लगाए हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब 11 ओवर में 59 रन बनाने हैं और सभी 10 विकेट गिरना शेष हैं।
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो चुकी है। तीन ओवर के बाद उसका स्कोर बिना विकेट खोए 26 रन है। लॉरा वोल्वार्ड्ट के 13 गेंद में 20 रन हैं। तजमीन ब्रिट्स के 5 गेंद में 6 रन हैं। उसे जीत के लिए अब 17 ओवर में 93 रन बनाने हैं, जबकि उसके अभी सभी 10 विकेट गिरना शेष हैं।
वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया। स्टेफनी टेलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 41 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया। जायदा जेम्स 13 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहीं। साउथ अफ्रीका की ओर से मैरिजान कैप ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिये।
18 ओवर का खेल हो चुका है। वेस्टइंडीज महिला टीम का स्कोर 6 विकेट पर 103 रन है। स्टेफनी टेलर के 36 गेंद में 37 रन हैं। जायदा जेम्स के 6 गेंद में 8 रन हैं। दोनों के बीच 17 गेंद में 20 रन की साझेदारी हुई है। आलियाह एलीने 16वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटीं। नॉनकुलुलेको म्लाबा की गेंद पर उन्हें तजमीन ब्रिट्स ने लपका।
वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका मैच में 13 ओवर का खेल हो चुका है। वेस्टइंडीज महिला टीम का स्कोर 13 ओवर में 5 विकेट पर 74 रन है। स्टेफनी टेलर के 17 गेंद में 20 और आलियाह एलीने के 3 गेंद में 3 रन हैं।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच मैच शुरू हो गया है। कप्तान हेले मैथ्यूज 10 रन बनाकर आउट हो गईं। मैरिजान कप्प को विकेट मिला। कियाना जोसेफ 4 और स्टेफनी टेलर बगैर खाता खोले क्रीज पर। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर इंटरनेशनल टी20 में 3500 रन पूरा करने के करीब हैं। मंधाना को 7 और हरमन को 74 रन चाहिए। मंधाना ने 141 मैच की 135 पारी में 28.86 की औसत और 122.51 के स्ट्राइक रेट से 3493 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत ने 173 मैच की 153 पारी में 28.08 की औसत और 107.32 के स्ट्राइक रेट से 3426 रन बनाए हैं।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म अप मैच में भारत ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को हराया। न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका से जीती और इंग्लैंड से हारी। कीवी टीम को पिछले 10 टी20 मैचों में हार मिली है।
सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), फ्रान जोनास, लेई कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, रोजमेरी मैयर।
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष,दीप्ति शर्मा, श्रेयांका पाटिल, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना।
सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), हन्ना रोवे, रोजमेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास, ली ताहुहू, लेई कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर।
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर नई पोजिशन पर बल्लेबाजी करते दिखेंगी। टूर्नामेंट में हरमन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते देखा जाएगा। नंबर 4 पर उनका रिकॉर्ड शानदार है।
नमस्कार! वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका का वेस्टइंडीज से सामना होगा। यहां आपको दोनों मैच के अपडेट्स मिलते रहेंगे।
