देवेंद्र पांडे। मुंबई की गर्मी ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की हालत खराब कर दी है। उमस के कारण खिलाड़ियों को कपड़े सुखाने के लिए हेयर ड्रायर की मदद लेनी पड़ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रत्येक खिलाड़ी को चार जोड़ी जर्सी उपलब्ध कराता है, लेकिन मौसम ऐसा है कि इसे भिगने में समय नहीं लग रहा। भारतीय खिलाड़ी अपने खान का काफी ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ खिलाड़ी भारतीय बोर्ड का नहीं बल्कि अपने कुक का पकाया खाना खा रहे हैं।
हेयर ड्रायर से कपड़े सुखा रहे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से दो हेयर ड्रायर उपलब्ध कराने के लिए कहना पड़ा, क्योंकि खिलाड़ियों के कपड़े लगातार गीले हो रहे थे। मुंबई के मौसम ने शनिवार (2 नवंबर) को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के लिए अलग-अलग चुनौतियां खड़ी कर दीं। 33 डिग्री तापमान और 52% उमस के साथ, खिलाड़ियों को अपने कपड़े सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ा और फिर उन्हें पहनना पड़ा।
कुछ खिलाड़ी अपने कपड़े नहीं बदलना पसंद करते
कुछ खिलाड़ी अंधविश्वासी होते हैं और पूरे दिन खेलने के दौरान अपने कपड़े नहीं बदलना पसंद करते हैं। नतीजतन, खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ से ड्रायर उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि वे सूखे कपड़े पहन सकें। कुछ खिलाड़ियों ने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों की मदद ली। वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी करते समय अक्षर पटेल की जर्सी पहनी।
खास शेफ का खाना
हम सभी जानते हैं कि कैसे भारतीय खिलाड़ी अपने खान-पान को लेकर सतर्क हो गए हैं और कई ने अपने साथ सफर में भी डाइटीशियन और रसोइयों को ले जाते हैं। हार्दिक पंड्या ने पिछले दिनों विदेश में भी अपने रसोइये को ले जाने का फैसला किया था। ऐसा अब कई भारतीय क्रिकेटर करने लगे हैं। मौजूदा भारतीय टीम के कुछ शीर्ष खिलाड़ी भारतीय बोर्ड द्वारा स्टेडियम में उपलब्ध कराए गए भोजन के बजाय अपने निजी शेफ का खाना खाना पसंद करते हैं।
अपने रसोइये का खाना खा रहे ये खिलाड़ी
वानखेड़े में सुरक्षाकर्मियों को उस कार के बारे में सूचित किया गया है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी का खाना लाया जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान और केएल राहुल सभी अपने रसोइये द्वारा बनाया गया खाना खाते हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने भी डाइटिशियन से सलाह ली है, जो सप्ताह के लिए उनका खाने का चार्ट तैयार करते हैं।