IND-W vs NEP-W Asia Cup Live Score Streaming (भारत बनाम नेपाल महिला एशिया कप मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): वुमेंस एशिया कप 2024 में भारतीय टीम मंगलवार (23 जुलाई) को अपने अंतिम ग्रुप मैच में नेपाल से भिड़ेगी। टीम अपनी अजेय अभियान को बरकरार रखना चाहेगी। सेमीफाइनल में उसका पहुंचना लगभग तय है।

IND vs NEP Women Asia Cup LIVE Cricket Score Watch Here In Hindi

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने अपने पिछले दोनों मैच आसानी से जीते हैं। उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया और यूएई के खिलाफ 78 रन से जीत दर्ज की। वुमेन इन ब्लू की टीम नेपाल के खिलाफ भी इसी तरह की जीत की उम्मीद करेगी।

शेफाली वर्मा या स्मृति मंधाना में नेपाल के खिलाफ कौन ठोकेगा शतक? जानें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी

इस बीच, पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी हार के बाद नेपाल सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर है, जिससे उसका रन रेट -0.819 हो गया है। पाकिस्तान को पछाड़ने के लिए उसे भारत को बड़े अंतर से हराना होगा, लेकिन ऐसा होना बहुत मुश्किल है।

भारत-नेपाल वुमेंस एशिया कप 2024 लाइव टेलीकास्ट एंड स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत बनाम नेपाल महिला एशिया कप 2024 मैच कब खेला जाएगा?

भारत और नेपाल के बीच टी20 मैच मंगलवार (23 जुलाई) को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा।

भारत बनाम नेपाल महिला एशिया कप 2024 मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और नेपाल के बीच टी20 मैच दाम्बुला के रंगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम नेपाल महिला एशिया कप 2024 मैच कहां देख पाएंगे?

भारत और नेपाल के बीच टी20 मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत बनाम नेपाल महिला एशिया कप 2024 मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

फैंस हॉटस्टार पर महिला एशिया कप 2024 के सभी मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, तनुजा कंवर , सजना सजीवन।

नेपाल की टीम: इंदु बर्मा (कप्तान), काजोल श्रेष्ठ, रूबीना छेत्री, सबनम राय, सीता राणा मगर, राजमती ऐरी, पूजा महतो, बिंदू रावल, रोमा थापा, ममता चौधरी, कबिता जोशी, कबिता कुंवर, डॉली भट्टा, कृतिका मरासिनी, समझना खड़का।