टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट के लिए मेजबान टीम की प्लेइंग 11 की घोषणा हो गई है। वहीं, रोहित शर्मा के न खेलने पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। ऐसे में सवाल है कि शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कौन करेगा? मयंक अग्रवाल को रोहित के बैकअप के तौर पर बुलाया गया है, लेकिन उनके खेलने की संभावना कम है। माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा या केएस भरत में से कोई एक ओपनर हो सकता है।
अगर पुजारा ओपिंग करते हैं तो हनुमा विहारी या श्रेयस अय्यर दोनों को प्लेइंग में मौका मिल सकता है। ऐसा नहीं होने पर दोनों में कोई एक बेंच पर बैठेगा। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और ऋषभ पंत होंगे। बुमराह की अगुवाई वाली टीम रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को मौका दे सकती है। एजबेस्टन की परिस्थितियों को देखकर दोनों को मौका मिल सकता है। दोनों बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। पिछले साल शार्दुल ठाकुर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। मेजबान टीम ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने जेम्स एंडरसन को जेमी ओवरटन की जगह मौका मिला है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए आराम दिया गया था।
बेन फॉक्स के स्थान पर सैम बिलिंग्स विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। हालांकि, इंग्लैंड की टीम नए कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम की मौजूदगी में आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही है। टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराया। पिछले साल सीरीज में स्टोक्स अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए नहीं खेले थे।
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड प्लेइंग 11- जैक क्रॉली, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।