India vs Australia Ind vs Aus 3rd odi: रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ी एक नए अंदाज में मैदान पर नजर आएंगे। मैच से पहले खिलाड़ियों को इंडियन आर्मी फोर्स में इस्तमाल किए जाने वाली मिलिट्री कैप दी गई है। सभी खिलाड़ी मैदान पर इस कैप को पहनकर खेलते नजर आएंगे। इतना ही नहीं टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच की फीस को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को देंगे। खबरों की मानें तो बीसीसीआई को यह आइडिया भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली ने दी है। बीसीसीआई ने भारतीय सेना के सम्मान में लिए गए इस फैसले की सराहना की और खिलाड़ियों को मैच के दौरान मिलिट्री कैप पहनकर उतरने की मंजूरी दे दी। बताा दें कि धोनी प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। बीसीसीआई ने मैच से पहले ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस विडियो में धोनी खुद खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को टोपियां देते नजर आ रहे हैं।
मैच की बात करें तो रांची वनडे से पहले शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि शिखर धवन की खराब फॉर्म के कारण भारत की शुरुआत पर असर पड़ रहा है। धवन पिछले 15 वनडे मैचों में सिर्फ दो अर्धशतक जड़ पाए हैं लेकिन इसके बावजूद तीसरे मैच में उन्हें मैका दिया गया है। फॉर्म में वापसी करने वाले लोकेश राहुल को अपने मौके के लिए भारत के सीरीज जीतने का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें आने वाले दो मैचों के दौरान आजमा सकता है।
#TeamIndia will be sporting camouflage caps today as mark of tribute to the loss of lives in Pulwama terror attack and the armed forces
And to encourage countrymen to donate to the National Defence Fund for taking care of the education of the dependents of the martyrs #JaiHind pic.twitter.com/fvFxHG20vi
— BCCI (@BCCI) March 8, 2019
वहीं उप कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में लय में नजर आ रहे थे लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। केदार जाधव और धोनी ने पहले वनडे में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन दूसरे वनडे में ये दोनों ही बुरी तरह विफल रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में 90 रन की सिर्फ एक अच्छी पारी खेलने वाले अंबाती रायडू के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और ऐसे में शुक्रवार को उन्हें खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती होगी।
India vs Australia Ind vs Aus 3rd odi Live Cricket Score Online