वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद कंगारू टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 152 का लक्ष्य दिया। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए और इस टीम को 9 रन से हार मिली।

इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 मैचों में से 4 में जीत दर्ज करते हुए 8 अंक हासिल किए और सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत अभी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुआ है, लेकिन इसके लिए भारत को मनाना होगा कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे।

भारत की पारी, हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक

भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 20 रन जबकि स्मृति मंधाना ने 6 रन तो वहीं जेमिमा रोड्रिक्स ने 16 रन की पारी खेली। दिप्ती शर्मा ने 29 रन जबकि रिचा घोष ने एक रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक 44 गेंदों पर पूरा किया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल पाई।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, हैरिस ने खेली 40 रन की पारी

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस टीम के शुरुआती दो विकेट एक ही ओवर में गिर गए। रेणुका सिंह ने बेथ मूनी को 2 रन जबकि जार्जिया को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया। इस मैच में कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 26 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। ग्रेस हैरिस ने 40 रन की अच्छी पारी टीम के लिए खेली, लेकिन दिप्ती की गेंद पर आउट हो गईं। एश्ले गार्डनर 6 रन बनाकर आउट हुईं। एलिस पेरी ने 32 रन की पारी खेली तो वहीं भारत की तरफ से रेणुका ठाकुर और दिप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि श्रेयांका, पूजा और दिप्ती को एक-एक सफलता मिली।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलीस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन।

IND W vs AUS W T20 World Cup 2024 LIVE Streaming: Watch Here

Live Updates
23:04 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को 9 रन से मिली हार

भारत को करीबी मुकाबले में 9 रन से हार मिली और इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने पर सस्पेंस बन गया है। भारतीय टीम ने 151 रन के जवाब में 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए और आखिरी वक्त पर खराब बल्लेबाजी की वजह से मैच को गंवा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है तो वहीं भारत की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है।

23:01 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: राधा और श्रेयांका डक पर आउट

आखिरी ओवर में राधा और श्रेयांका डक पर आउट हो गईं। भारत ने मैच गंवा दिया है। सारी उम्मीद खत्म हो चुकी है। भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है।

22:53 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत का छठा और सातवां विकेट गिरा

भारत का छठा विकेट आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा और पूजा 9 रन बनाकर सदरलैंड की गेंद पर आउट हो गईं। इसके ठीक बाद सदरलैंड ने अरुंधति को भी आउट कर दिया जो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं।

22:50 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक, भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रन की जरूरत

हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और अब भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रन की जरूरत है। इस टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं।

22:44 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को जीत के लिए 12 गैेदों पर 28 रन की जरूरत

भारत को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 28 रन चाहिए। मैच काफी रोमांचक मोड़ पर है। भारत ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत कौर 45 रन बनाकर खेल रही हैं।

22:39 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को लगा 5वां झटका

भारतीय टीम को 5वां झटका रिचा घोष के रूप में लगा और आते ही एक रन बनाकर रन आउट हो गईं। भारत को जीत के लिए 20 गेंदों पर 41 रन बनाने हैं। इस टीम की सारी उम्मीद कप्तान हरमनप्रीत कौर पर टिकी है जो 34 रन पर खेल रही हैं।

22:38 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा

भारतीय टीम का चौथा विकेट दिप्ती शर्मा के रूप में गिरा जो अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं। उन्होंने 25 गेंदों पर 29 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी का अंत मोलिन्यूक्स की गेंद पर हो गया। भारत ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं।

22:32 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को जीत के लिए 30 गेंदों पर 53 रन की जरूरत

भारतीय टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 53 रन की जरूरत है। भारत ने 15 ओवर के बाद 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। हरमनप्रीत और दिप्ती के बीच 50 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:21 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: संभलकर खेल रही हैं दिप्ती और हरमनप्रीत कौर

दिप्ती और हरमनप्रीत कौर के बीच चौथे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 32 रन की साझेदारी हो चुकी है और दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रही हैं। भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मैच में जीत बेहद जरूरी है। भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 3 विकेट पर 79 रन हो चुका है।

22:12 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 85 रन की जरूरत

भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 85 रन की जरूरत है। भारत ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर अभी 9 रन जबकि दिप्ती 12 रन बनाकर खेल रही हैं।

22:05 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: 9 ओवर में बने 63 रन

भारत को जीत के लिए 66 गेंदों पर 89 रन बनाने हैं जो मुश्किल लक्ष्य नहीं है। यहां से भारतीय टीम को संभलकर खेलने की जरूरत है। इस टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ दिप्ती शर्मा मौजूद हैं।

21:55 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारतीय टीम का तीसरा विकेट जेमिमा रोड्रिक्स के रूप में गिरा। उन्हें 16 रन के स्कोर पर मेगन स्कट ने आउट कर दिया। भारत ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर दिप्ती शर्मा आई हैं।

21:48 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत का दूसरा विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा जिन्हें मोलिन्यूक्स ने आउट किया। मंधाना ने 12 गेंदों पर 6 रन की पारी खेली। भारत ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं।

21:36 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

भारतीय टीम का पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। उन्होंने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए और उन्हें गार्डनर ने कैच आउट करवा दिया। अब तीसरे नंबर पर खेलने के लिए जेमिमा रोड्रिक्स आई हैं। भारत ने 4 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं।

21:34 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत की तेज शुरुआत

भारतीय टीम ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की है और पहले 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। शेफाली तेज गति से रन बना रही हैं और उन्होंने 12 गेंदों पर 20 रन बना लिए हैं।

21:27 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा के साथ स्मृति मंधाना ने की है। भारत ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं। विरोधी टीम की तरफ से पहला ओवर मेगन स्कट ने फेंका।

21:14 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को मिला 152 का टारगेट

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट गंवाए और ये दोनों विकेट श्रेयांका पाटिल ने लिए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 152 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से रेणुका ठाकुर और दिप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि श्रेयांका, पूजा और दिप्ती को एक-एक सफलता मिली।

21:04 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को मिली छठी सफलता

भारतीय टीम को छठी सफलता दिप्ती शर्मा ने एलिस पेरी को आउट करके दिलाई। पेरी ने इस मैच में 23 गेंदों पर 32 रन की तेज पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। अब एक ओवर का खेल शेष बचा है।

21:02 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: 18 ओवर में बने 132 रन

पहली पारी में 18 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। राधा यादव ने 2 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया है। अभी क्रीज पर पेरी और लिचफिल्ड मौजूद हैं।

20:45 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार, 5वां विकेट गिरा

कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ 15 ओवर के खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। अब एश्ले गार्डनर और एलिस पेरी क्रीज पर मौजूद हैं। ये दोनों ही तेज गति से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं। अब 5 ओवर यानी 30 गेंदों का खेल शेष बचा है। इस टीम का 5वां विकेट गार्डनर के रूप में गिरा जिन्हें पूजा ने आउट किया। उन्होंने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए।

20:37 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: ग्रेस हैरिस 40 रन बनाकर आउट

भारत को चौथी सफलता ग्रेस हैरिस के रूप में मिली जो 41 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गईं। हैरिस को दिप्ती शर्मा ने अपना शिकार बनाया और मंधाना के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बना लिए हैं।

20:30 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता

भारत को तीसरी सफलता राधा यादव ने दिलाई और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहीं कप्तान मैक्ग्रा को आउट किया। उन्होंने 26 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। इस टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। राधा ने एक ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया।

20:26 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: रेणुका का स्पैल पूरा हुआ

रेणुका सिंह ने अपना स्पैल पूर कर लिया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 24 रन दिए और शुरुआती 2 विकेट लिए। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। इस मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 140 से 150 तक पहुंच गया तो फिर भारत के लिए मैच निकालना मुश्किल हो सकता है।

20:20 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: 10 ओवर का खेल खत्म

ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। इस टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद संभलकर बल्लेबाजी करना जारी रखा है और मैक्ग्रा व हैरिस की कोशिश है कि वो टीम को सेफ स्कोर तक पहुंचा दें। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 48 रन की साझेदारी कर ली है। टीम इंडिया को इस साझेदारी को तोड़ना होगा। दोनों बल्लेबाज जम चुकी हैं और आसानी से रन जुटा रही हैं।

20:11 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

भारतीय टीम को विकेट की तलाश है और उन्हें इस साझेदारी को तोड़ना होगा जो खतरनाक होती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। हैरिस और मैक्ग्रा के बीच 31 गेंदों पर 35 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:02 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: 6 ओवर में बने 37 रन

पहले 6 ओवर के अंदर कंगारू टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए जबकि इस टीम ने 37 रन बना लिए। भारत को पहली दो सफलता तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने ही दिलाए हैं और भारत को विकेट की तलाश है। अभी क्रीज पर हैरिस नाबाद 16 रन जबकि मैक्ग्रा 6 रन बनाकर खेल रही हैं। श्रेयांका पाटिल ने 2 ओवर में 7 रन दिए हैं जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।

19:48 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: रेणुका सिंह ने लिए 2 गेंदों पर 2 विकेट

रेणुका सिंह ने भारत को 2 गेंदों पर 2 सफलता दिलाई। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मूनी को आउट किया जबकि 5वीं ही गेंद पर उन्होंने वेयरहैम को पगबाधा आउट कर दिया। वेयरहैम खाता भी नहीं खोल पाईं। ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में 2 विकेट पर 18 रन बना लिए हैं।

19:45 (IST) 13 Oct 2024
IND W vs AUS W Live Score: भारत को मिली पहली सफलता

भारतीय महिला टीम को पहली सफलता तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने दिलाई। इन्होंने ओपनर बल्लेबाज बाथ मूनी को 2 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। मूनी का कैच राधा यादव ने लपका।

19:35 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और पारी की शुरुआत करने के लिए बेथ मूनी और ग्रेस हैरिस आई हैं। भारत की तरफ से पहले ओवर की शुरुआत रेणुका सिंह ने की है। इस ओवर में 7 रन बने और कंगारू टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया है।

19:10 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलीस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन।