वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद कंगारू टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 152 का लक्ष्य दिया। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए और इस टीम को 9 रन से हार मिली।

इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 मैचों में से 4 में जीत दर्ज करते हुए 8 अंक हासिल किए और सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत अभी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर नहीं हुआ है, लेकिन इसके लिए भारत को मनाना होगा कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे।

भारत की पारी, हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक

भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 20 रन जबकि स्मृति मंधाना ने 6 रन तो वहीं जेमिमा रोड्रिक्स ने 16 रन की पारी खेली। दिप्ती शर्मा ने 29 रन जबकि रिचा घोष ने एक रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक 44 गेंदों पर पूरा किया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल पाई।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, हैरिस ने खेली 40 रन की पारी

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस टीम के शुरुआती दो विकेट एक ही ओवर में गिर गए। रेणुका सिंह ने बेथ मूनी को 2 रन जबकि जार्जिया को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया। इस मैच में कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 26 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। ग्रेस हैरिस ने 40 रन की अच्छी पारी टीम के लिए खेली, लेकिन दिप्ती की गेंद पर आउट हो गईं। एश्ले गार्डनर 6 रन बनाकर आउट हुईं। एलिस पेरी ने 32 रन की पारी खेली तो वहीं भारत की तरफ से रेणुका ठाकुर और दिप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि श्रेयांका, पूजा और दिप्ती को एक-एक सफलता मिली।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलीस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन।

IND W vs AUS W T20 World Cup 2024 LIVE Streaming: Watch Here

Live Updates
19:08 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

19:05 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत की पहले गेंदबाजी

भारत के खिलाफ इस लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वो बड़ा स्कोर करते हुए भारत को दवाब में लाकर मैच में जीत दर्ज करे। यहां भारतीय गेंदबाजी की परीक्षा है कि वो कम से कम स्कोर पर कंगारू बल्लेबाजी को समेट दें।

18:56 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

महिला टी20 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। आंकड़ों में कंगारू टीम भारत से आगे दिख रही है।

18:40 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल हुईं हीथर ग्राहम

हीथर ग्राहम को तेज गेंदबाज टायला व्लामिन्क की कंगार टीम में शामिल किया गया है, जो महिला टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई हैं। ग्राहम हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आखिरी और निर्णायक ग्रुप मैच से पहले टीम में शामिल हो गई हैं।

18:11 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी होगी चुनौती

भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी होगी। भातरीय टीम की बल्लेबाज खास तौर पर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। भारत की बल्लेबाजी क्रम में शेफाली, हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमा हैं जो रन बनाने में कामयाब होती हैं तो कंगारू टीम को कड़ी टक्कर मिलेगी।

17:37 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराने पर क्या होगा

यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा देता है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का अंतर 37 रनों से अधिक नहीं हो, ताकि वे नेट रन रेट (दोनों मामलों में पहली पारी का स्कोर 150 रन मानकर) में उनसे आगे रह सकें।

17:30 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 61 रन से हराने पर भारत करेगा क्वालिफाई

भातरीय महिला टीम अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 61 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हरा देती है यदि भारत ऑस्ट्रेलिया को 61 रन या इससे अधिक अंतर से हरा देता है (यह मानते हुए कि वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाते हैं) तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।

16:06 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलीस पेरी, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन/अलाना किंग।

15:39 (IST) 13 Oct 2024
India Women vs Australia Women LIVE Score: भारत की संभावित प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव/एस सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना।

15:20 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलीस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कट, तायला व्लामिनक, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, ग्रेस हैरिस, किम गर्थ।

15:19 (IST) 13 Oct 2024
LIVE Cricket Score: भारत का स्क्वाड

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, दयालन हेमलता, राधा यादव, पूजा वस्त्रकार।

14:57 (IST) 13 Oct 2024
India Women vs Australia Women LIVE Score: भारत के लिए मैच अहम

सेमीफाइनल में पहुंचने की लिहाज से यह मुकाबला हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए अहम है। भारतीय टीम पहला मैच न्यूजीलैंड से हारी थी। इसके बाद उसने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया। वह वर्तमान में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के खिलाफ उसे आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलना है। ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

14:19 (IST) 13 Oct 2024
T20 World Cup 2024 Live Score: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के शारजहां में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया विजय रथ पर सवार है। वह टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैच जीत चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होगी।