भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने एक विकेट पर 36 रन बना लिए। वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 159 रन पीछे है। डेब्यू करने वाले शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर नाबाद हैं।

मयंक अग्रवाल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। मिशेल स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी पहली 195 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। इस मैच से डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा भी एक विकेट लेने में सफल रहे।

मोहम्मद सिराज की गेंद पर बाल-बाल बचे मार्नस लाबुशाने, हेलमेट ने बचाई जान; देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में लबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 38, मैथ्यू वेड ने 30, नाथन लियोन ने 20, टिम पेन ने 13 और कैमरन ग्रीन ने 12 रन बनाए। पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टीव स्मिथ 0 पर आउट हुए।

‘ऐड़ा बनकर पेड़ा खाना बॉम्बे वालों के खून में,’ रहाणे को लेकर रोहित ने खोला था राज

ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो विकेट 5 गेंद के भीतर गिरे। 72वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने नाथन लियोन को एलबीडब्ल्यू किया। वह 17 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने पैट कमिंस को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया। कमिंस 9 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हुए।

VIDEO: अश्विन के जाल में फिर फंसे स्टीव स्मिथ, नंबर-1 बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Live Blog

12:41 (IST)26 Dec 2020
पहले दिन का खेल खत्म, भारत 159 रन पीछे

मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने एक विकेट पर 36 रन बना लिए। वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 159 रन पीछे है। डेब्यू करने वाले शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर नाबाद हैं। मयंक अग्रवाल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। मिशेल स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। 

12:33 (IST)26 Dec 2020
ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटी

टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट कर दिया। कंगारू टीम 195 रन ही बना सकी। उसके लिए युवा बल्लेबाज मार्नस लबुशाने ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। इस मैच से डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा भी एक विकेट लेने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में लबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 38, मैथ्यू वेड ने 30, नाथन लियोन ने 20, टिम पेन ने 13 और कैमरन ग्रीन ने 12 रन बनाए। पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टीव स्मिथ 0 पर आउट हुए।

11:38 (IST)26 Dec 2020
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया के गिरे थे सिर्फ 5 विकेट

चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। चायकाल के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन था। कैमरन ग्रीन ने 6 रन बनाए थे। टिम पेन खाता नहीं खोल पाए था।

11:02 (IST)26 Dec 2020
मार्नस लाबुशने नहीं पूरा कर पाए थे अर्धशतक

पांचवें विकेट के रूप में  मार्नस लाबुशने पवेलियन लौटे। उन्हें इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। लाबुशने 48 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। खास यह है कि शुभमन गिल ने भी इसी मैच से टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है। लाबुशने जब पवेलियन लौटे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49.3 ओवर में 134 रन था।

09:44 (IST)26 Dec 2020
बुमराह ने तोड़ी थी लाबुशने और ट्रैविस हेड की साझेदारी

चौथे विकेट के रूप में ट्रैविस हेड आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड को गली में कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। हेड 4 चौके की मदद से 92 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। हेड के आउट होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41.5 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन था। हेड के आउट होने पर कैमरन ग्रीन क्रीज पर आए।

09:39 (IST)26 Dec 2020
लाबुशने और ट्रैविस हेड ने संभाली थी ऑस्ट्रेलियाई पारी

इससे पहले मार्नस लाबुशने और ट्रैविस हेड ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। ट्रैविस हेड ने 38वें ओवर में सिराज की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया का सैकड़ा पूरा किया था। पहले दिन लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन था। इस मैच में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 15 ओवर के भीतर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।

09:06 (IST)26 Dec 2020
लंच तक कंगारुओं ने बनाए थे 65 रन

लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन है। ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशने क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 25 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। जो बर्न्स, मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट चुके हैं।

08:44 (IST)26 Dec 2020
15वें ओवर में लगा था ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। अश्विन ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को लेग स्लिप चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए। स्मिथ जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 38 रन था। 13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा था।

07:20 (IST)26 Dec 2020
अश्विन ने दूसरे ओवर में झटक लिया था विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू वेड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। वेड 39 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए। वेड के आउट होने पर स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए। जिस समय वेड पवेलियन लौटे उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 35 रन था।

06:47 (IST)26 Dec 2020
शुभमन गिल 297वें और मोहम्मद सिराज 298वें भारतीय टेस्ट क्रिकेटर बने

मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल डेब्यू कैप नंबर 297 सौंपी। इस मैच से मोहम्मद सिराज ने भी डेब्यू किया। सिराज को रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप नंबर 298 सौंपी।

06:40 (IST)26 Dec 2020
स्टेडियम में 30 हजार फैंस की मंजूरी

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस मैच के लिए 30 हजार फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी है। इसी बीच कुछ फैंस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डीन जोंस को श्रद्धांजलि देते दिखे। वे डीन जोंस के नाम लिखे बैनर लेकर पहुंचे। हालांकि, ज्यादा ज्यादातर फैंस क्रिसमस के रंग में नजर आए। डीन जोंस का इसी साल अक्टूबर में मुंबई के एक होटल में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह 59 साल के थे। जोंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के क्रिकेट कॉमेंट्री पैनल में थे।

06:25 (IST)26 Dec 2020
ऑस्ट्रेलिया ने 10 रन पर गंवाया था पहला विकेट

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ने पारी की शुरुआत की। पांचवें ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। जो बर्न्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बर्न्स के आउट होने पर मार्नस लाबुशने क्रीज पर आए। जिस समय बर्न्स आउट हुए उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 रन था।

06:25 (IST)26 Dec 2020
भारत की प्लेइेंग इलेवन

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

06:22 (IST)26 Dec 2020
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पैन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।