भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों को वनडे सीरीज खेलनी है। नए कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान हो गया। सूर्यकुमार यादव को टी20 में कप्तान बनाया गया। शुभमन गिल को दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया। टी20 से संन्यास ले चुके रविंद्र जडेजा का वनडे टीम में चयन नहीं हुआ।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन से मिलेंगे इन 5 सवालों के जवाब

रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। रियान पराग को दोनों टीमों में मौका मिला है। ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा का दोनों में किसी टीम में नहीं चुना गया है। कुलदीप यादव को वनडे टीम में चुना गया है। जसप्रीत बुमराह को दौरे से आराम दिया गया है। श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज में चुने गए हैं। ऋषभ पंत भी दोनों टीमों में हैं। संजू सैमसन वनडे सीरीज में नहीं हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Live Updates
16:23 (IST) 18 Jul 2024
India Squad for Sri Lanka Series 2024 LIVE: थोड़ी देर में भारतीय टीम का ऐलान

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए गुरुवार शाम को चयनकर्ता जूम कॉल पर मीटिंग करेंगे। खबर है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। सूर्यकुमार यादव टी20 में कप्तान होंगे। रियान पराग और शिवम दुबे का वनडे और टी20 दोनों में चयन होगा। यशस्वी जायसवाल केवल टी20 में होंगे।

15:54 (IST) 18 Jul 2024
India Squad for Sri Lanka Series 2024 LIVE: हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित के डिप्टी थे

श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम चुनते समय चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्दी रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी चुनना है। हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव रेस में चल रहे हैं। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित के डिप्टी थे।

12:09 (IST) 18 Jul 2024
IND Squad for SL Series 2024 LIVE: आज हो सकता है ऐलान

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को हो सकता है। रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध होने की संभावना नहीं है।

11:09 (IST) 18 Jul 2024
India Squad for Sri Lanka Series 2024 LIVE: कौन होगा T20I कप्तान

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा तो सबकी निगाहें इस पर होंगी कि टी20 में कप्तान कौन बनता है? सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने की प्रबल संभावना है। हार्दिक पंड्या का बार-बार चोटिल होना उनके खिलाफ जा सकता है।

09:14 (IST) 18 Jul 2024
IND Squad for SL Series 2024 LIVE: क्यों हो रही देरी

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान में देरी का कारण संभवत: कप्तानी है। हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव में से कोई एक खिलाड़ी कप्तान बनेगा। खबरें हैं कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और कोच गौतम गंभीर इसे लेकर एकमत नहीं हो पाए हैं। दोनों की अलग-अलग पसंद है।

08:14 (IST) 18 Jul 2024
India Squad for Sri Lanka Series 2024 LIVE: क्या आज होगा ऐलान

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार जारी है। पहले यह रिपोर्ट्स आई थीं कि बुधवार (17 जुलाई) को ऐलान हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सेलेक्शन मीटिंग गुरुवार (18 जुलाई) तक के लिए टाल दी गई।

18:50 (IST) 17 Jul 2024
IND Squad for SL Series 2024 LIVE: ऑनलाइन हुई बैठक

क्रिकबज के अनुसार, मंगलवार दोपहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस बैठक में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सदस्य, गौतम गंभीर और बीसीसीआई सचिव जय शाह शामिल थे। बैठक जय शाह ने बुलाई थी। यह ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें गौतम गंभीर ने नई दिल्ली में अपने घर से भाग लिया।

17:33 (IST) 17 Jul 2024
India Squad for Sri Lanka Series 2024 LIVE: गुरुवार को होगी चयन समिति की बैठक

चयन समिति की बैठक गुरुवार को पुनर्निर्धारित की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह वार्षिक आईसीसी बैठक के लिए श्रीलंका जाएंगे जो 19 से 22 जुलाई तक कोलंबो, श्रीलंका में होने वाली है।

15:22 (IST) 17 Jul 2024
IND vs SL Squad Announcement LIVE: रोहित शर्मा खेल सकते हैं वनडे

रोहित शर्मा अगस्त में होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए खुद को उपलब्ध बता सकते हैं। क्रिकबज के अनुसार अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ज्यादा वनडे मैच नहीं होने वाले हैं। ऐसे में रोहित इन मैचों में खेलने का फैसला कर सकते हैं। फिलहाल अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित करेंगे।

14:04 (IST) 17 Jul 2024
India Squad for Sri Lanka Series 2024 LIVE: क्या अभिषेक शर्मा को मिलेगा मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे पर मौका मिला। उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी रिजर्व ओपनर के तौर पर मौका मिल सकता है।

13:27 (IST) 17 Jul 2024
IND Squad for SL Series 2024 LIVE: क्या मोहम्मद शमी की होगी वापसी

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टग्राम पर बॉलिंग करते हुए वीडियो शेयर किया। शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मैदान से दूर हैं। उन्होंने एड़ी की सर्जरी कराई है। वह फिट हैं या नहीं इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

12:39 (IST) 17 Jul 2024
IND Squad for SL Series 2024 LIVE: कब होगा भारतीय टीम का ऐलान

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति आज श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। हार्दिक पंड्या या सूर्यकुमार यादव में कोई एक भारतीय टीम का टी20 में नया कप्तान हो सकता है

11:42 (IST) 17 Jul 2024
IND vs SL Squad Announcement LIVE: क्या सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज खेलेंगे

रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से आराम दिया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स हैं कि कोच गौतम गंभीर चाहते हैं सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए उलपब्ध हों।

11:21 (IST) 17 Jul 2024
IND vs SL Squad Announcement LIVE: हार्दिक और सूर्यकुमार में टक्कर

श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम चुनी जाएगी तब यह फैसला होगा कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत का कप्तान कौन होगा? हार्दिक पंड्या एक विकल्प हैं, लेकिन चोटिल रहने का ट्रैक रिकॉर्ड उनके खिलाफ जाता दिख रहा है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। वह रेस में आगे बताए जा रहे हैं।

10:51 (IST) 17 Jul 2024
India Squad for Sri Lanka Series 2024 LIVE: क्या श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के लिए इशान किशान और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें वनडे सेटअप से नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।

10:09 (IST) 17 Jul 2024
India Squad Announcement LIVE: ऋषभ पंत की वनडे में वापसी मुश्किल

दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना का शिकार होने से पहले ऋषभ पंत को अचानक बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दे दिया गया था। केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। इस दौराव इशान किशन ने अच्छा किया। हालांकि, उनका चयन मुश्किल हैं। एक अन्य नाम संजू सैमसन हैं, जिन्होंने भारत के आखिरी वनडे में शतक जड़ा था। राहुल तो कप्तान के दावेदार हैं। ऐसे में पंत की वापसी मुश्किल है।

08:47 (IST) 17 Jul 2024
India Squad Announcement LIVE Updates: गिल या ऋतुराज का कटेगा पत्ता

जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में नए चेहरों को मौका मिला था। वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को आराम दिया गया था। अब इन खिलाड़ियों की वापसी होगी। ऐसे में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा में किसी 3 मौका मिलेगा। गिल और गायकवाड़ में किसी एक को टीम के बाहर किया जा सकता है। हो सकता है अभिषेक को बाहर बैठाया जाए।

07:44 (IST) 17 Jul 2024
India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: T20I सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा/ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, मुकेश कुमार।

07:39 (IST) 17 Jul 2024
India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: श्रीलंका दौरे के लिए आज हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान

श्रीलंका दौरे के लिए बुधवार (17 जुलाई) को ऐलान हो सकता है। दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है। खबरें हैं कि टी20 में हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है।

22:03 (IST) 16 Jul 2024
India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: क्या ऋषभ पंत की वनडे सेट-अप में होगी वापसी?

क्या दिसंबर 2022 में दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत वनडे सेटअप में वापसी करेंगे और विकेटकीपिंग करेंगे, यह अजित अगरकर की अगुआई वाली समिति के लिए एक और बड़ा फैसला होगा। केएल राहुल के अलावा, उनके पास संजू सैमसन के रूप में एक शानदार विकेटकीपिंग विकल्प भी है, जिन्होंने पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के सबसे हालिया वनडे में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। सैमसन के कुल वनडे नंबर सराहनीय हैं। उन्होंने 14 पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक (औसत 56.66) लगाया है, जबकि लगभग एक रन-ए-बॉल (स्ट्राइक रेट 99.60) की दर से रन बनाए हैं।

21:47 (IST) 16 Jul 2024
India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 टीम के कप्तान?

हार्दिक पांड्या टी20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए सबसे पसंदीदा हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव भी इस भूमिका के लिए एक योग्य उम्मीदवार हैं। आखिरकार, सूर्यकुमार यादव ने भारत को वनडे विश्व कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से सीरीज में जीत दिलाई थी और फिर साउथ अफ्रीका में तीन मैच की सीरीज़ में प्रोटियाज को 1-1 से बराबरी पर रोका था। विश्व कप के दौरान हार्दिक पंड्या के टखने में चोट लगने से पहले सूर्यकुमार यादव को टी20 में हार्दिक पंड्या का डिप्टी नियुक्त किया गया था।

21:41 (IST) 16 Jul 2024
India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: हार्दिक पंड्या का भारत के लिए कप्तानी रिकॉर्ड

यहां बताया गया है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने सबसे छोटे प्रारूप में कैसा प्रदर्शन किया है।

  • मैच: 16
  • जीते: 10
  • हारे: 5
  • टाई: 1
  • नोट: हार्दिक पंड्या ने तीन वनडे मैच में भी भारत का नेतृत्व किया है। उस प्रारूप में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 2-1 है।

    21:10 (IST) 16 Jul 2024
    India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: शुभमन गिल के नाम पर भी हो सकता है विचार

    हालांकि, शुभमन गिल के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने भारत को जिम्बाब्वे में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई। पिछले एक साल में, शुभमन गिल वनडे में एक प्रमुख ताकत बन गए हैं। वह 2023 की शुरुआत से इस प्रारूप में दुनिया भर में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

    20:52 (IST) 16 Jul 2024
    India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: क्या केएल राहुल स्टैंड-इन वनडे कप्तान के तौर पर पसंदीदा हैं?

    केएल राहुल पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में भारत के आखिरी वनडे मैच में कप्तान थे। अगर वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो कम से कम मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर वनडे सेटअप में वापसी कर सकते हैं, अगर विकेटकीपर के तौर पर नहीं तब भी। 2023 विश्व कप में भारत के फाइनल तक के सफर के दौरान उन्होंने यही (विकेटकीपर-बल्लेबाज) भूमिका निभाई थी। केएल राहुल और गौतम गंभीर के बीच भी अच्छी दोस्ती है, दोनों पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में कप्तान-कोच के तौर पर साथ काम कर चुके हैं।

    19:58 (IST) 16 Jul 2024
    India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: क्या रोहित, कोहली, बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे?

    भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर पहले भी सीनियर खिलाड़ियों को हाई-प्रोफाइल असाइनमेंट के बीच आराम देने की आलोचना कर चुके हैं, लेकिन भारत को सितंबर से जनवरी तक 10 टेस्ट खेलने हैं (पांच टेस्ट घरेलू मैदान पर और पांच ऑस्ट्रेलिया में, ये सभी 2023-25 ​​WTC चक्र का हिस्सा हैं) ऐसे में संभावना है कि रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा, जिससे चयनकर्ताओं को 50 ओवरों के लिए नया कप्तान चुनने का मौका मिलेगा।

    19:32 (IST) 16 Jul 2024
    India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: सूर्यकुमार यादव भी रेस में शामिल

    सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से सीरीज जीतने वाली दूसरी पंक्ति की भारतीय टीम की कप्तानी की, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका में 1-1 से सीरीज बराबर की। टी20 इंटरनेशनल की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव भारत की पहली पसंद में शामिल नामों में से एक हैं।

    19:25 (IST) 16 Jul 2024
    India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा टी20 कप्तान?

    भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या, अब रिटायर हो चुके रोहित शर्मा के स्वाभाविक उत्तराधिकारी लग रहे हैं। हालांकि, हार्दिक का चोटों के पिछले इतिहास और अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट उन्हें पुनर्विचार करने पर मजबूर कर सकता है। इससे सूर्यकुमार यादव इस दौड़ में शामिल हो गए हैं।

    19:22 (IST) 16 Jul 2024
    India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: अजीत अगरकर के सामने क्या होंगी चुनौतियां

    क्या हार्दिक पंड्या को भारत का अगला टी20 कप्तान बनाया जाएगा? क्या ऋषभ पंत वनडे टीम में वापसी करेंगे? जिम्बाब्वे में खेलने वाले खिलाड़ियों में से किसे श्रीलंका में खेलने का मौका मिलेगा? श्रीलंका दौरे से पहले अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के सामने क्या-क्या चुनौतियां आने वाली हैं?

    18:56 (IST) 16 Jul 2024
    India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम
  • भारत बनाम श्रीलंका (विदेशी सीरीज): 27 जुलाई से 7 अगस्त 2024 तक
  • भारत बनाम बांग्लादेश (घरेलू सीरीज): 19 सितंबर से 12 अक्तूबर 2024 तक
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड (घरेलू सीरीज): 16 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेशी सीरीज): 22 नवंबर 2024 से 07 जनवरी 2025 तक
  • 18:52 (IST) 16 Jul 2024
    India squad for Sri Lanka tour LIVE updates: पिछले 5 मैच में भारत ने श्रीलंका को सभी में हराया

    ये हैं भारत बनाम श्रीलंका के पिछले 5 मैच (सभी फॉर्मेट) के नतीजे

  • 12 जनवरी 2023, कोलकाता (वनडे): भारत 4 विकेट से जीता।
  • 15 जनवरी 2023, तिरुवनंतपुरम (वनडे): भारत 317 रन से जीता।
  • 12 सितंबर 2023, कोलंबो (एशिया कप, वनडे): भारत 41 रन से जीता।
  • 17 सितंबर 2023, कोलंबो (एशिया कप, वनडे): भारत 10 विकेट से जीता।
  • 02 नवंबर 2023, मुंबई (विश्व कप, वनडे): भारत 302 रन से जीता।