टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए शनिवार (12 अक्टूबर) को इंडिया ए टीम की घोषणा हुई। टीम और मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को 18 अक्टूबर से ओमान में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टीम घोषणा की जानकारी दी।
इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार 2024 सीजन के बाद उभरते हुए ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। टीम में राहुल चाहर एक अन्य नाम हैं, जो सीनियर भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। विराट कोहली के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले अनुज रावत का भी चयन हुआ है। आयुष बदोनी भी चुने गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार निशांत सिंधु और मुंबई इंडियंस के बड़े हिटर नेहल वढेरा और रमनदीप सिंह टीम का हिस्सा हैं। गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई सीनियर तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा करेंगे। युवा रसिख सलाम भी टीम का हिस्सा होंगे, जिसमें राहुल चाहर और आर साई किशोर जैसे स्पिन गेंदबाज हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका सबसे सफल टीमें
इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा संस्करण होगा। यह टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा युवा क्रिकेटरों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव का सामना करने के लिए एक मंच प्रदान करने की पहल है। भारत ने 2013 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था। भारत 2018 और 2023 में फाइनल में पहुंचा। पाकिस्तान और श्रीलंका इमर्जिंग एशिया कप में दो-दो खिताब के साथ सबसे सफल टीमें हैं।
भारत 300 से चूका, लेकिन रच दिया इतिहास; T20I में यह बड़ा रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम
टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए इंडिया ए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आकिब खान, अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, ऋतिक शौकीन, आर साई किशोर, राहुल चाहर, रसिख सलाम।