IND W vs SL W 4th T20I LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और भारत को बैंटिंग करने का न्योता दिया।
IND W vs SL W 4th T20I Live Streaming: Watch Here
भारत की प्लेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, रश्मिका सेवंदी, काव्या कविंदी, निमेशा मदुशानी।
भारत ने किए दो बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ चौथे मैच में भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को बीमार होने की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया जबकि क्रांति गौड़ को आराम दिया गया। इन की जगह टीम में हरलीन देओल और अरुंधति राय को शामिल किया गया। वहीं श्रीलंका ने भी अपनी टीम में दो अहम बदलाव किए।
IND W vs SL W 4th T20I Live Cricket Score: भारत ने किए दो बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ चौथे मैच में भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को बीमार होने की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया जबकि क्रांति गौड़ को आराम दिया गया। इन की जगह टीम में हरलीन देओल और अरुंधति राय को शामिल किया गया।
IND W vs SL W 4th T20I Live Cricket Match: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, रश्मिका सेवंदी, काव्या कविंदी, निमेशा मदुशानी।
IND W vs SL W 4th T20I Live Cricket Match: भारत की प्लेेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (कप्तान), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी।
IND W vs SL W 4th T20I Live Cricket Match: भारत की पहले बल्लेबाजी
इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टा पट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी।
IND W vs SL W 4th T20I Live Cricket Match: कुछ देर में होगा टॉस
भारत और श्रीलंका के बीच चौथे टी20 मैच के लिए अब कुछ ही देर में टॉस किया जाएगा। इस बात की संभावना है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
गौतम गंभीर नहीं रहेंगे भारत के टेस्ट कोच? BCCI सचिव देवाजीत सैकिया ने इस मामले पर दी ऐसी सफाई
IND W vs SL W 4th T20I Live Cricket Match: मंधाना बड़े रिकॉर्ड को करीब
स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के काफी करीब हैं। चौथे मैच में वो 27 रन बनाते ही रन के इस आंकड़ो को छू लेंगी।
IND W vs SL W 4th T20I Live Cricket Match: भारत-श्रीलंका मैच का लाइव प्रसारण
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी।
IND W vs SL W 4th T20I Live Cricket Match: रेणुका बनी थीं प्लेयर ऑफ द मैच
रेणुका सिंह ने तीसरे मैच में 4 विकेट लिए थे और वो प्लेयर ऑफ द मैच बनीं थीं जबकि दिप्ती शर्मा ने 3 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी।
IND W vs SL W 4th T20I Today Match: शेफाली का जबरदस्त फॉर्म
शेफाली वर्मा शानदार लय में नजर आ रही हैं और उन्होंने तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंदों पर 79 रन की नाबाद पारी खेली थी और इसके दम पर भारत को आसान जीत मिली।
IND W vs SL W 4th T20I Today Match: तीसरे मैच में मंधाना ने बनाए थे सिर्फ एक रन
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में स्मृति मंधाना ने सिर्फ एक रन की पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया था। भारतीय टीम चाहेगी कि वो चौथे मैच में वापसी करें और टीम के लिए रन बनाएं।
IND W vs SL W 4th T20I Today Match: रन के लिए जूझ रही हैं मंधाना
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैचों में रन बनाने के लिए जूझती नजर आईं हैं। चौथे मैच में उनके प्रदर्शन पर निगाहें रहने वाली है।
IND W vs SL W 4th T20I Today Match: टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
हासिनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, मल्की मदारा, निमेश मधुशानी, इनोका राणावीरा, विशमी गुणरत्ने, रश्मिका सेववंडी, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।
IND W vs SL W 4th T20I Today Match: टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, जी कमलिनी, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देयोल, स्नेह राणा।
IND W vs SL W 4th T20I Today Match: पहले तीन मैच जीत चुका है भारत
भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने लगातार तीनों मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया है।
IND W vs SL W 4th T20I Today Match: भारत-श्रीलंका चौथा टी20 मैच
नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। इस मैच से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें साथ ही खेल व क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
