भारत ने महिला एशिया कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार (19 जुलाई) को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 108 रन बनाए। भारत ने यह लक्ष्य 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने छठी बार एशिया कप में पाकिस्तान को मात दी।
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के केवल चार ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 25, तुबा हसन और फतिमा सना ने 22 रन दिए। वहीं मुनीबा अली ने 11 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्राकार ने 2-2 विकेट लिए।
भारत को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 40, स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए।
India vs Pakistan Women’s Asia Cup 2024 Live Cricket Match Streaming Online: Watch Here
बता दें कि महिला एशिया कप 2024 के पहले मैच में नेपाल ने यूएई को छह विकेट से हराया। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए। नेपाल ने यह लक्ष्य 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
भारतीय प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह
भारत ने 14.1 ओवर में पाकिस्तान का दिया 109 का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 40, स्मृति मंधाना ने 45 और डायलन हेमलता ने 14 रन बनाए।
12वें ओवर में सैयदा अरुब शाह ने शेफाली वर्मा को बोल्ड किया। वहीं अगले ओवर में नशरा संधू ने हेमलता को भी आउट किया। भारत ने तीन विकेट खोए हैं लेकिन वह जीत के करीब हैं।
11वें ओवर में नशरा संधू ने 12 रन दिए। ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर हेमलता ने चौके की हैट्रिक लगाई। भारत धीरे-धीरे जीत के करीब पहुंच गया है।
10वें ओवर में सैयदा अरुब ने दो रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर मंधाना ने मिड विकेट पर गेंद को खेला और वह अलिया रियाज को कैच दे बैठे। 31 गेंदों में उन्होंने 45 रन बनाए।
भारत का लाइव स्कोर 86/1
डायलान हेमलता -1
शेफाली वर्मा – 39
8वां ओवर भी तुबा हसन ने डाला जिसमें उन्होंने 21 रन दिए। इस ओवर में मंधाना ने पांच चौके लगाए। भारतीय टीम जीत के करीब पहुंचती जा रही है और पाकिस्तान विकेट के लिए तरसता नजर आ रहा है।
भारत का लाइव स्कोर 79/0
शेफाली वर्मा – 43
स्मृति मंधाना – 35
तुबा हसन ने छठे ओवर में 15 दिए। इस ओवर मकी पहली दो गेंदों पर स्मृति मंधाना ने बैक टू बैक दो चौके लगाए। वहीं चौथी गेंद पर शेफाली ने छक्का लगाया। पावरप्ले में भारत ने बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए हैं।
भारत का लाइव स्कोर 57/0
शेफाली वर्मा – 35
स्मृति मंधाना – 22
पांचवें ओवर में फातिमा सना ने 9 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने कवर पॉइंट पर चौका जमाया। वहीं पांचवीं गेंद पर मिड ऑफ पर एक और चौका जड़ा।
भारत का लाइव स्कोर – 42/0
शेफाली वर्मा – 29
स्मृति मंधाना – 13
सादिया इकबाल ने तीसरे ओवर में काफी रन दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच चौका लगाया। वहीं पांचवीं गेंद पर कट करके चौका लगाया। इस ओवर में 11 रन दिए।
भारत का लाइव स्कोर – 23/0
शेफाली वर्मा – 16
स्मृति मंधाना – 7
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका लगाया।
भारत का लाइव स्कोर 6/0
स्मृति मंधाना – 1
शेफाली वर्मा – 5
पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 108 रन बनाए। टीम के केवल चार ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 25, तुबा हसन और फतिमा सना ने 22 रन दिए। वहीं मुनीबा अली ने 11 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति ने तीन, श्रेयंका पाटिल, रेणुका और पूजा ने 2-2 विकेट लिए।
आखिरी ओवर में श्रेयंका पाटिल ने दूसरी गेंद पर सादिया इकबाल को आउट किया। सादिया अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
19वां ओवर डाला जिसमें राधा यादव ने 14 रन लुटाए। ओवर की चौथी गेंद पर सना ने छक्का जमाया। वहीं आखिरी गेंद पर एक और छक्का लगाया।
पाकिस्तान का लाइव स्कोर 108/9
फातिमा सना – 22
सदिया इकबाल – 0
18वें ओवर में ही सैयदा अरूब भी आउट हो गईं। ओवर की चौथी गेंद पर सयैदा ने कट करके गेंद को खेला, राधा यादव से कैच ड्रॉप हुआ लेकिन उन्होंने गेंद को स्टंप्स की ओर फेंका। सैयदा ने डाइव लगाई लेकिन फायदा नहीं हुआ। अरूब 3 गेंदों में 2 रन बनाए।
18वें ओवर में तुबा हसन भी पवेलियन लौट गई। दीप्ति शर्मा की गेंद पर हसन ने कट करके गेंद को खेला और बैकवर्ड पॉइंट पर गेंद को खेला। तुबा हसन ने 19 गेंदों में 22 रन बनाए। भारत के लिए बड़ी सफलता है।
14वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने छह रन दिए। ओवर की चौथी गेंद पर तुबा हसन डायरेक्ट हिट से बाल-बाल बची। वहीं आखिरी गेंद पर तुबा हसम ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाया।
पाकिस्तान का लाइव स्कोर – 67/6
तुबा हसन – 7(8)
फातिमा सना – 0 (3)
13वें ओवर में रेणुका ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर भेज दिया है। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिदरा अमीन को आउट किया वहीं अगली गेंद पर इरम जावेद को पवेलियन भेजा। इस ओवर में रेणुका ने केवल एक रन दिया।
12वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने निदा डार को आउट किया। निदा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लॉन्ग ऑन पर हेमलता ने कैच लपका। डार ने 11 गेंदों में 8 रन बनाए।
पाकिस्तान का लाइव स्कोर 60/4
10वें ओवर में श्रेयंका पाटिल ने 7 रन दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर सिदरा अमीन ने चौका जमाया। अगली गेंद नौ बॉल रही लेकिन श्रेयंका ने अमीन को फ्री हिट का फायदा उठाने नहीं दिया।
पाकिस्तान का लाइव स्कोर – 53/3
सिदरा अमीन – 24
निदा डार – 4
राधा यादव ने नौवां ओवर डाला और इस ओवर में पांच रन दिए। सिदरा अमीन क्रीज पर टिका हुई हैं, भारत के लिए उनका विकेट लेना काफी अहम है।
8वें ओवर में अलिया रियाज भी आउट हो गई। पांचवीं गेंद पर श्रेयंका पाटिल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिया। रियाज ने मिड विकेट पर गेंद को फ्लिक किया लेकिन वह जेमिमा रोड्रिग्स को कैच दे बैठी। 11 गेंदों में आलिया ने 6 रन बनाए।
पाकिस्तान का लाइव स्कोर 43/3
सिदरा आमीन – 19
निदा डार – 3
सातवें ओवर में दीप्ति शर्मा ने 10 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर अमीन ने रिवर्स स्वीप के साथ चौका लगाया। वहीं चौथी गेंद पर सिदरा अमीन ने फिर से चौका जमाया। सिदरा अमीर और रियाज की साझेदारी टीम के लिए काफी अहम है।
पाकिस्तान का लाइव स्कोर – 38/2
पूजा वस्त्राकर ने मुनीबा अली को भी पवेलियन भेजा। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मुनीबा ने शॉट खेला। गेंद उनके बल्ले के ऊपरी किनारे र लगी और जेमिमा ने कवर्स पर कैच लपका। मुनीबा ने 11 गेंदों में 11 रन बनाए।
पाकिस्तान का लाइव स्कोर – 26/2
रेणुका ठाकुर ने पहला ओवर डाला जिसमें उन्होंने 4 चार दिए। दूसरे ओवर में पूजा वस्त्राकर ने गुल फिरोजा को आउट किया। फिरोजा ने चौथे ओवर में मिड ऑन पर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह हरमनप्रीत कौर को कैच दे बैठीं।
पाकिस्तान का लाइव स्कोर – 9/1
पाकिस्तान की ओर से गुल फिरोजा और मुनीबा अली ओपनिंग करने उतरे हैं। गुल फेरोजा स्ट्राइक पर हैं। वहीं रेणुका सिंह पहला ओवर डालेंगी।
भारतीय की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह
हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करें या बल्लेबाजी एक ही बात है। कंडीशंस 40 ओवर में एक जैसी रहेगी। हम मैच हमारे लिए अहम है। हम पहले मैच से रिदम हासिल करने की कोशिश करेंगे।’
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। निदा डार ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह विकेट बहुत ड्राय लग रहा है। हमने कराची में काफी अभ्यास किया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह काफी बड़ा मौका है हमारे लिए।’
पाकिस्तान की टीम में काफी बदलाव हुए हैं। उन्होंने इस सीरीज के लिए छह खिलाड़ियो को ड्रॉप किया है। इरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयद आयूब शाह को इस साल पहली बार टीम में मौका मिला है।
पाकिस्तान की टीम ने पिछली बार इंग्लैंड का सामना किया था। पाकिस्तान यह सीरीज 3-0 से हारा था।