भारत ने महिला एशिया कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार (19 जुलाई) को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 108 रन बनाए। भारत ने यह लक्ष्य 14.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने छठी बार एशिया कप में पाकिस्तान को मात दी।
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के केवल चार ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 25, तुबा हसन और फतिमा सना ने 22 रन दिए। वहीं मुनीबा अली ने 11 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्राकार ने 2-2 विकेट लिए।
भारत को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 40, स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए।
India vs Pakistan Women’s Asia Cup 2024 Live Cricket Match Streaming Online: Watch Here
बता दें कि महिला एशिया कप 2024 के पहले मैच में नेपाल ने यूएई को छह विकेट से हराया। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन बनाए। नेपाल ने यह लक्ष्य 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
भारतीय प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह
पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ खेलना चाहते हैं क्योंकि इससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। टी20 में उनका अप्रोच अच्छा है। यह हमारे लिए काफी अहम है।’
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देख रही हैं। इस साल अक्तूबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
भारतीय टीम अच्छी लय में है। इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबर की। वहीं बांग्लादेश को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया।
एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हे दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल है। वहीं ग्रुप बी में मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका है।
महिला एशिया कप 2024 में आज भारत का सामना पाकिस्तान से है। यह मैच दोनों टीमों का टूर्नामेंट में पहला मैच है।
