हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने 3 मैच की सीरीज के आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की। भारत ने पहला वनडे जीता और फिर न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पारी 49.5 ओवर में 232 रन पर ऑलआउट हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के शतक और हरमनप्रीत कौर के नाबाद अर्धशतक की मदद से 44.2 ओवर में 4 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने की 117 रन की साझेदारी
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की ओर से हन्ना रोवे ने दो, जबकि सोफी डिवाइन और फ्रान जोनास ने 1-1 विकेट लिये। स्मृति मंधाना ने 10 चौके की मदद से 122 गेंद में 100 रन बनाये। यह उनका 8वां वनडे इंटरनेशनल शतक है। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। यास्तिका भाटिया 49 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली तूफानी पारी
जेमिमा रोड्रिग्स ने 4 चौके की मदद से 18 गेंद में 22 रन की तूफानी पारी खेली। हरमनप्रीत कौर 6 चौके की मदद से 63 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से ब्रुक हॉलीडे ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। ली ताहुहु 14 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने 39, मैडी ग्रीन ने 15, इसाबेला गेज ने 25, हन्ना रोवे ने भी 11 रन का योगदान दिया।
दीप्ति शर्मा ने झटके 3 विकेट
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए। 20 साल की प्रिया मिश्रा ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रेणुका ठाकुर सिंह और साइमा ठाकोर भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहीं। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दोनों ने ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में 1-1 बदलाव किये।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दोनों ने ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में 1-1 बदलाव किये। अब तक हुए दो एकदिवसीय में से एक में भारत और एक में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। भारत ने पहला वनडे जीता और फिर न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में वापसी करते हुए सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया।
ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। पिछले दोनों मुकाबलों में पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अनुकूल रही हैं। दूसरी पारी में थोड़ी खराब हो गई है। ऐसे में आज भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकती है।
रेणुका ठाकुर सिंह पांचवां ओवर लेकर आईं। जॉर्जिया प्लिमर ने उनकी पहली और आखिरी गेंद पर चौका लगाया। पांच ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना विकेट खोए 14 रन है। जॉर्जिया प्लिमर के 20 गेंद में 10 और सूजी बेट्स के 10 गेंद में 2 रन हैं।
रेणुका ठाकुर सिंह तीसरा ओवर लेकर आईं। उनकी दूसरी गेंद वाइड रही। इस गेंद पर सूजी बेट्स ने एक रन भी दौड़कर पूरा कर लिया। पांचवीं गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर के खिलाफ रन आउट की अपील हुई, लेकिन थर्ड अंपायर ने टीवी पर देखा कि बेल्स बिखरने के समय वह क्रीज के भीतर थीं। इस तरह जॉर्जिया प्लिमर अपना खाता खोलने में सफल रहीं। तीन ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5/0 (3) है। सूजी बेट्स के 2 रन हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने पारी की शुरुआत की। भारत के लिए रेणुका ठाकुर सिंह पहला ओवर लेकर आईं। सूजी बेट्स ने उनकी तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। जॉर्जिया प्लिमर अंतिम तीनों गेंद पर अपना खाता नहीं खोल पाईं। आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोददार अपील भी हुई। एक ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना विकेट खोए 1 रन है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच पिच नंबर 7 पर खेला जाएगा। यह 100% लाल मिट्टी की पिच है, इसलिए इसमें कुछ अतिरिक्त उछाल होगा। पहले दो मैच में स्पिनर्स का दबदबा रहा है, इसलिए बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में कुछ पावर हिटिंग के साथ जवाब देने की जरूरत है। पिच सख्त, सूखी है और अहमदाबाद में दोपहर में धूप खिली हुई है।
नई टीमों के चयन के बाद बीसीसीआई ने स्पष्टीकरण जारी किया है कि श्रेयंका पाटिल पिंडली की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगी।
हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। अरुंधति रेड्डी की जगह रेणुका ठाकुर सिंह को आखिरी एकादश में शामिल किया गयाहै। भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।
न्यूजीलैंड महिला की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सोफी डिवाइन ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। जेस केर की जगह हन्ना रोवे को शामिल किया गया है।
थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। भारतीय टीम ने भले ही अपना पिछला मैच गंवा दिया हो, लेकिन हरमनप्रीत कौर के अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की संभावना नहीं के बराबर ही है।
न्यूजीलैंड महिला टीम: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास, मौली पेनफोल्ड, पोली इंग्लिस, हन्ना रोवे।
भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, दयालन हेमलता, रेणुका ठाकुर सिंह, श्रेयंका पाटिल, उमा छेत्री, सयाली सतघरे।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। यहां हम हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली इंडिया वुमन बनाम सोफी डिवाइन की कैप्टेंसी वाली न्यूजीलैंड वुमन तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के ताजा अपडेट्स लेकर आए हैं।
