भारतीय टीम ने मंगलवार (31 जुलाई) को तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच जीतकर श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही श्रीलंका के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया। उसके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बांग्लादेश की टीम पीछे छूट गई। सुपर ओवर को मिलाकर श्रीलंका ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 105 मैच गंवाए हैं।
बांग्लादेश टी20 में 104 हार के साथ दूसरे स्थान पर है। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम 101 हार के साथ तीसरे नंबर पर है। जिम्बाब्वे की टीम 99 हार के साथ चौथी सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है। भारतीय टीम का रिकॉर्ड इस मामले में काफी बेहतर है। टीम 235 में 159 मैच जीती है और 69 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 6 मैच बेनतीजा रहे हैं।
पराग और सुंदर ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया
श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 137 रन बनाए। शुभमन गिल (37 गेंदों पर 39 रन, 3 चौके) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रियान पराग (18 गेंदों पर 26 रन, 1 चौका और 2 छक्के) और वाशिंगटन सुंदर (18 गेंदों पर 25 रन, 2 चौके और 1 छक्का) ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
सुपर ओवर में पहुंचा मैच
महेश तीक्ष्णा ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वानिंदु हसरंगा ने भी दो विकेट चटकाए और 29 रन दिए। रन चेज के दौरान, कुसल परेरा (34 गेंदों पर 46 रन, 5 चौके) और कुसल मेंडिस (41 गेंदों पर 43 रन, 3 चौके) ने सीरीज के अंतिम टी20 मैच में मेजबान टीम के लिए शीर्ष प्रदर्शन किया। श्रीलंका की टीम मैच फिनिश नहीं कर पाई और 20 ओवर के बाद उसका स्कोर 137/8 रहा। मैच को सुपर ओवर में पहुंच गया।
रिंकू-सूर्यकुमार की गेंदबाजी
मैच का मुख्य आकर्षण रिंकू सिंह के 19वें और कप्तान सूर्यकुमार यादव के 20वें ओवर में दो-दो विकेट लेना रहा। भारत के कप्तान ने अंतिम ओवर में 5 रन दिए और मैच सुपर ओवर में पहुंचा। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 2 रन ही बना सकी। वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ स्वीप मारकर चौका जड़कर मैच खत्म कर दिया। वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।