साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के बगैर खेल रही है। रोहित और विराट को आराम दिया गया और केएल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए। उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम सीरीज में 2-0 से पीछे है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि मैन इन ब्लू को इन तीनों खिलाड़ियों के गैरमौजूदगी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मेजबान टीम को राहुल की बहुत कमी खल रही है और दक्षिण अफ्रीका ने भी इन तीनों को मेन इन ब्लू टीम में न देखकर आत्मविश्वास हासिल कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम इंडिया जीतती तो कोई भी इन अनुभवी बल्लेबाजों की कमी महसूस नहीं करता। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा, “काफी हद तक भारत को राहुल की कमी खल रही है। जब विपक्षी टीम भारत के बल्लेबाजी क्रम में राहुल, रोहित और विराट जैसे नामों को गायब देखती हैं, तो उनका आत्मविश्वास एक अलग स्तर का होता है। लेकिन जब एक टीम जीतती है तो किसी को किसी कमी नहीं खलती।”
बता दें कि प्रोटियाज टीम दोनों मैच में एडेन मार्करम और दूसरे मैच में क्विंटन डीकॉक के बगैर खेली, लेकिन उसने एक में सात और दूसरे में 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसे लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मेहमान टीम को अपने अनुभवी खिलाड़ियों की कम महसूस नहीं हो रही है। मार्करम को कोरोना हो गया है।
वहीं दूसरे मैच से पहले क्विंटन डिकॉक चोटिल हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स भी चोटिल हैं। हेनरिक क्लासेन ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली और 81 रनों की शानदार पारी भी खेली। इसे लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, “कोई यह नहीं कह रहा है कि दक्षिण अफ्रीका को एडेन मार्कराम या क्विंटन डी कॉक की कमी महसूस हो रही है। मामला इसके ठीक विपरीत होता अगक टीम हार जाती।”
बता दें कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। टीम को सीरीज जीतने के लिए तीनों मैच हर हाल में जीतना होगा। एक भी मैच हारने पर टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। तीसरा टी-20 मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जाना है।