India vs South Africa 1st Test Match, IND VS SA Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (14 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चायकाल के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन पर आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
Freedom Trophy, 2025
India
32/1 (16.0)
South Africa
159 (55.0)
Play In Progress ( Day 1 – 1st Test )
India trail by 127 runs
साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके अलावा वियान मुल्डर और टोनी डी जोर्जी ने 24-24 रन बनाए। रियान रिकल्टन ने 23 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद रहे। काइल वेरिन ने 16 रन बनाए। साइमन हार्मर ने 5 और कॉर्बिन बॉश ने 3 रन बनाए। मार्को यानसेन और केशव महाराज खाता नहीं खोल पाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।
IND vs SA Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका 128 रन से आगे
भारत ने 13 ओवर में 1 विकेट पर 31 रन बनाए। साउथ अफ्रीका 128 रन से आगे। वाशिंगटन सुंदर 5 और केएल राहुल 8 रन बनाकर क्रीज पर। 13 रन की साझेदारी हुई।
India vs South Africa 1st Test LIVE Score: सुंदर-राहुल क्रीज पर
भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 28 रन बनाए। साउथ अफ्रीका 131 रन से आगे। वाशिंगटन सुंदर 3 और केएल राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर।
अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, इशान किशन, ट्रेविस हेड समेत इन्हें रिटेन कर सकती है SRH; सचिन, शमी, क्लासेन की छुट्टी लगभग तय
भारत को मार्को यानसेन ने पहला झटका दिया। यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 2 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर हैं। भारत ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 18 रन बना लिए हैं।
India vs South Africa 1st Test LIVE Score: यशस्वी जायसवाल का खाता खुलने का इंतजार
भारत ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 4 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल का 12 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खुला है। केएल राहुल 14 गेंद पर 1 रन बनाकर क्रीज पर। मार्को यानसेन ने 2 ओवर में 1 और वियान मुल्डर ने 2 ओवर में 2 रन दिए।
IND vs SA Live Cricket Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर। मार्को यानसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में कोई रन नहीं बना।
साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके अलावा वियान मुल्डर और टोनी डी जोर्जी ने 24-24 रन बनाए। रियान रिकल्टन ने 23 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद रहे। काइल वेरिन ने 16 रन बनाए। साइमन हार्मर ने 5 और कॉर्बिन बॉश ने 3 रन बनाए। मार्को यानसेन और केशव महाराज खाता नहीं खोल पाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिए।
LIVE Cricket Score: केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह ने आउट करके पंजा खोला
केशव महाराज को जसप्रीत बुमराह ने आउट करके पांचवां विकेट झटका। ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर नाबाद हे। साउथ अफ्रीका ने 55 ओवर में 159 पर आउट।
India vs South Africa 1st Test LIVE Score: साइमन हार्मर को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा
साइमन हार्मर को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। बुमराह ने चौथा विकेट लिया। साउथ अफ्रीका ने 54.4 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। केशव महाराज बगैर खाता खोले और ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन बनाकर क्रीज पर।
India vs South Africa 1st Test LIVE Score: चायकाल के बाद खेल शुरू
भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के पहले दिन चायकाल के बाद खेल शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका ने 54 ओवर में 8 विकेट 155 रन बनाए। साइमन हारमर 1 और ट्रिस्टन ब्स 15 रन बनाकर क्रीज।
IND vs SA Live Cricket Score: अक्षर पटेल को मिली पहली सफलता
अक्षर पटेल को पहली सफलता कॉर्बिन बॉश के रूप में मिली जो 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं टी की भी घोषणा हो गई और साउथ अफ्रीका ने पहले दिन टी तक 8 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं।
IND vs SA Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 के पार
साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। स्टब्स अभी 15 रन जबकि कार्बिन बॉश एक रन बनाकर खेल रहे हैं। सिराज ने अब तक 2 सफलता हासिल की है।
IND vs SA: “बौना भी तो है ये…,” जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बावुमा को दी गाली; सोशल मीडिया पर Video वायरल
IND vs SA Live Cricket Score: सिराज को मिली दूसरी सफलता
सिराज ने मार्को यानसेन को डक पर आउट करके क्लीन बोल्ड कर दिया। ये सिराज का दूसरा विकेट रहा तो वहीं भारत को उन्होंने 7वीं सफलता दिलाई।
IND vs SA Live Cricket Score: भारत को मिली छठी सफलता
भारत को छठी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई और वो 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की टीम ने 146 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।
‘भारत बिना किसी विजन के म्यूजिकल चेयर खेल रहा है’, पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के चयन पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
IND vs SA Live Cricket Score: कुलदीप यादव ले चुके हैं 2 विकेट
कुलदीप यादव ने अब तक 13 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 35 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं और इस टीम के बैटर्स का रन बनाने के लिए संघर्ष जारी है।
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह की दो खतरनाक गेंद, चित हो गए मारक्रम और रिकल्टन; देखें Video
IND vs SA Live Cricket Score: भारत को मिली 5वीं सफलता
भारत को 5वीं सफलता बुमराह ने डी जॉर्जी को आउट करके दिलाई। उन्होंने जॉर्जी को 24 रन पर पगबाधा आउट कर दिया। ये बुमराह का तीसरा विकेट था।
IND vs SA: शुभमन गिल ने बदली भारत की 93 साल पुरानी टेस्ट परंपरा, 1932 से 2025 तक कभी नहीं हुआ था ऐसा
IND vs SA Live Cricket Score: कुलदीप ने किया मुल्डर का शिकार
कुलदीप यादव ने मुल्डर को आउट करके भारत को चौथी सफलता दिलाई। पहली पारी में ये उनका दूसरा विकेट था। मुल्डर ने 24 रन की पारी खेली। अब बैटिंग के लिए ट्रिस्टन स्टब्स आए हैं।
IND vs SA Live Cricket Score: लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 150/3
साउथ अफ्रीका ने खेल के पहले दिन पहली पारी में लंच तक 3 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर टोनी डी जॉर्जी के साथ वियान मुल्डर मौजूद हैं। लंच तक भारत के लिए बुमराह ने 2 जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट लिए।
IND vs SA Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार
साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर डीजॉर्जी और वियान मुल्डर मौजूद हैं और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हो चुकी है।
IND vs SA: 3 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में ले सकते श्रेयस अय्यर की जगह, एक के नाम 32 शतक दर्ज
IND vs SA Live Cricket Score: कुलदीप ने बावुमा को किया आउट
कुलदीप यादव ने कप्तान बावुमा को 3 रन के स्कोर पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा गया। टोनी डीजॉर्जी क्रीज पर आ चुके हैं।
IND vs SA Live Cricket Score: बुमराह ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
बुमराह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई और मार्करम को 31 रन के स्कोर पर पंत के हाथों कैच करवा दिया। प्रोटियाज का दूसरा विकेट 62 के स्कोर पर गिरा।
IND vs SA Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 57 रन के स्कोर पर गिरा जब बुमराह ने रियान रिकेल्टन को 23 रन पर बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए वियान मुल्डर आए हैं।
IND vs SA Live Cricket Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार
साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 10 ओवर में 57 रन बना लिए हैं। अब तक कोई विकेट इस टीम का नहीं गिरा है। सिराज 3 ओवर में 25 रन लुटा चुके हैं।
IND vs SA Live Cricket Score: रियान-मार्करम के बीच पनप रही है साझेदारी
रियान और मार्करम के बीच साझेदारी पनप रही है और इससे पहले कि ये भारत के लिए खतरनाक हो इसे तोड़ना होगा। साउथ अफ्रीका ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं।
IND vs SA 1st Test Live Update: भारत को विकेट की तलाश
पहली पारी में भारतीय टीम की विकेट की तलाश जारी है। पहले 4 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने 17 रन बना लिए हैं। बुमराह और सिराज पूरी कोशिश कर रहे हैं।
