Ind vs Pak, India vs Pakistan Asia Cup 2018 Match Date and Time, Schedule: एशिया कप में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया। कुछेक ओवरों के अंतराल को छोड़ दें तो भारतीय गेंदबाज, पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर पूरे मैच में हावी रहे। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक ने पारी की शुरुआत की। पाक को पहला झटका इमाम उल हक के रुप में लगा। भुवनेश्वर कुमार ने इमाम उल हक को धोनी के हाथों कैच कराया। इस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 2 रन था। पाकिस्तान ने अभी एक रन और बनाया था कि उसका दूसरा विकेट गिरा और फखर जमा पैवलियन लौट गये।

29वें और 30वें ओवर में भारत की ओर से गजब की गेंदबाजी हुई। 12 गेंद में भारत ने 3 रन दिये और एक विकेट लिये। 29वें ओवर की पहली गेंद में केदार जाधव ने आसिफ अली को आउट को किया। अगले पांच गेंदों में पाकिस्तानी बल्लेबाज फहीम अशरफ को केदार जाधव ने लगातार गेंदे फेंकी लेकिन वे कोई रन नहीं बना सके। 30वें ओवर में कुलदीप यादव बॉलिंग करने आए। स्ट्राइक पर थे शादाब खान। चार गेंद तक शादाब खान कोई रन नहीं बना सके। पांचवीं गेंद में शादाब खान ने एक रन बनाये। इसके बाद स्ट्राइक पर फहीम अशरफ आए। फहीम अशरफ ने ओवर की आखिरी गेंद में 2 रन बनाए।

यहां देखें मैच का पूरा स्कोर

[matchcode-to-post id=”inpk09192018187192″]
इधर भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द होने के कारण बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप चरण के मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा। यह घटना पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में घटी जब यह आलराउंडर अपना पांचवां ओवर कर रहा था। पंड्या को अपनी पांचवीं गेंद करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ और वह ज्यादा दर्द होने पर मैदान पर लेट गये। इसके बाद वह उठ नहीं पाये और उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिये स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा।

बीसीसीआई मीडिया टीम ने बताया, ‘‘हार्दिक पंड्या की पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द है। वह अभी खड़ा हो सकता है और चिकित्सा दल उनकी चोट का आकलन कर रहा है। उनकी जगह मनीष पांडे सबस्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर हैं।’’ पंड्या ने 4.5 ओवर में 24 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। महेंद्र ंिसह धोनी ने उनकी गेंद पर शोएब मलिक का कैच छोड़ा था। तब मलिक 26 रन पर खेल रहे थे।