भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के जल्द टेस्ट डेब्यू होने के संकेत दिए। मयंक और नितीश दोनों ही बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की सीरीज में भारत की टी20 टीम का हिस्सा थे। दूसरे टी20 मैच में नितीश ने 34 गेंदों पर 74 रन बनाकर प्रभावित किया। इसमें 3 विकेट भी लिए।

मयंक ने भी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। तीन मैचों में सात से कम की इकॉनमी से चार विकेट चटकाए। इन दोनों को प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के साथ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों को लेकर सवाल हुआ।

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने कहा, “मैं समझता हूं कि उन्होंने बहुत नहीं खेला है। हम बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं। अगर हम किसी को जल्दी से जल्दी टीम में चाहते हैं, तो हम उन्हें जल्दी से टीम में लाएंगे। अगर कोई चोटिल हो जाता है तो हम चाहते हैं कि वे आगे आएं। उनके आस-पास होना, उनसे बात करना और यह देखना अच्छा है कि वे टेस्ट क्रिकेट को कैसे देखते हैं। उन्हें धीरे-धीरे तैयार करना महत्वपूर्ण है।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद शमी के चुने जाने पर संशय, कप्तान रोहित शर्मा ने चिंता बढ़ाने वाली अपडेट

नितीश और मयंक ने सुर्खियां बटोरीं

इस साल के आईपीएल में नितीश और मयंक ने सुर्खियां बटोरीं और ये दोनों ही नाम घर-घर में चर्चा में रहे। हाल के सीजन में सिर्फ चार मैच खेलने के बावजूद मयंक ने अपनी तेज गति से क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके सात विकेटों में जॉनी बेयरस्टो और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों का विकेट लेना भी शामिल था। वहीं सनराइजर्स के लिए नितीश ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, मयंक यादव, और प्रिसिध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी।