भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दो दिन का खेल हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बना लिये थे। रचिन रविंद्र 34 गेंद में 22 और डेरिल मिचेल 39 गेंद में 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।
IND vs NZ, 1st Test Match Live Cricket Score In Hindi: Watch Here
दूसरे दिन आखिरी सेशन में भारत को विल यंग और डेवोन कॉनवे के रूप में दो सफलताएं मिलीं। डेवोन कॉनवे शतक से चूक गए। वह 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे दिन चायकाल के समय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 82 रन था। डेवोन कॉनवे 64 गेंद में 61 और विल यंग 7 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद थे।
बारिश से बाधित इस मैच में भारत की पहली पारी सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई। भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये और सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (13), ऋषभ पंत (20), कुलदीप यादव (2), जसप्रीत बुमराह (1) और मोहम्मद सिराज (4) ही खाता खोल पाए।
New Zealand in India, 3 Test Series, 2024
India
46(31.2)& 462(99.3)
New Zealand
402(91.3)& 110/2(27.4)
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
New Zealand beat India by 8 wickets
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए। विलियम ओ’रुर्के ने 12 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। टिम साउदी ने 6 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट लिया। इससे पहले भारत की शुरुआत बहुत खराब हुई। उसने 10 ओवर और 10 रन के भीतर ही 3 विकेट (रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान) गंवा दिये थे।
IND vs NZ 1st Test Live Cricket Score Streaming: Watch Here
इसके बाद थोड़ी देर के लिए फिर बारिश आई। दोबारा खेल शुरू होने के बाद भी नियमित अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे। भारत ने लंच तक 23.5 ओवर में महज 34 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिये थे। आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा रहे। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि पिछले टेस्ट से दो बदलाव हैं। शुभमन गिल बाहर हुए और सरफराज खान आए हैं। आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव आए हैं। बता दें पहले टेस्ट का पहला दिन यानी बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया था। दूसरे दिन सुबह 8:45 बजे टॉस हुआ और 9:15 बजे खेल शुरू हुआ। दूसरे दिन थोड़ी देर बारिश होने के कारण दोपहर 12 बजे लंच हुआ।
भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट पर बारिश का साया है। बेंगलुरु में बारिश के कारण टॉस में देरी हो गई। पिच ढकी हुई है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है। ऐसे में बारिश रुकने पर तुरंत मैदान खेल के लिए तैयार होगा।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु में हल्की बारिश हो रही है। ऐसे में पिच ढकी हुई है। भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट की टॉस में देरी संभव है।
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल।
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
डेवॉन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
नमस्कार! भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार (16 अक्टूबर) से खेला जाएगा। मैच से जुड़े अपडेट्स आप जनसत्ता.कॉम पर पढ़ सकते हैं।
