India vs New Zealand 1st ODI Cricket Match Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार यानी 11 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच वडोदरा में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस का समय दोपहर 1.00 बजे का होगा।
IND vs NZ: कुलदीप यादव ने कर दी बड़ी गलती, टीम इंडिया को पड़ सकती है भारी; सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026
India
New Zealand
94/0 (18.4)
Play In Progress ( Day – 1st ODI )
India elected to field
इस वनडे सीरीज के जरिए मैदान पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे जबकि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद अब अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे। गिल का बतौर कप्तान भारतीय धरती पर ये पहला वनडे सीरीज होगा।
Ind vs NZ 1st ODI Live Cricket Score: Watch Here
शुभमन गिल की वापसी के बाद भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ खुद वनडे कप्तान करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली बैटिंग करेंगे। भारत ने इस वनडे सीरीज से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया था और टीम इंडिया अपने विजयीक्रम को जारी रखने की कोशिश करेगी।
न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत दिख रही है जिसमें डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, काइल जैमीसन जैसे स्टार प्लेयर हैं जो भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। भारत को कीवी टीम के खिलाफ जीत के लिए काफी मेहनत करनी होगी। इस मैच को आप भारत में किस तरह से लाइव देख सकते हैं आइए जानते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच रविवार (11 जनवरी) को वडोदरा में खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में टॉस किस समय किया जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच का टॉस का समय दोपहर 1 बजे पर होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच की शुरुआत कितने बजे से होगी?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
भारत में भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
भारत में भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैक फाउल्क्स, जोश क्लार्कसन, जेडन लेनोक्स, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक।
