भारत-बांग्लादेश के बीच गुरुवार (19 सितंबर) से खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की टीम ड्राइविंग सीट पर है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार (20 सितंबर) को भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए। बढ़त 308 रन की हो गई। शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों के बीच 14 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 5, यशस्वी जायसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिए।
IND vs BAN 1st Test LIVE Score Updates: Watch Here
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 47.1 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई। वह फॉलोऑन नहीं बचा पाई। भारत को 227 रन की बढ़त मिली। नाहिद राणा 11 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम 3, जाकिर हसन 3, नजमुल हसन शान्तो 20, मोमिनुल हक गोल्डेन डक, शाकिब अल हसन 32, लिटन दास 22, हसन महमूद 9, तस्कीन अहमद 11 और नाहिद राणा 11 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs BAN 1st Test Match LIVE Full Scorecard: Check Here
IND vs BAN 1st Test LIVE Score Streaming: Watch Here
भारत के लिए जसप्रीत बुमहार ने 4, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में दूसरे दिन पहले सत्र में 91.2 ओवर में 376 रन पर आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 86 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 56 रन ठोके। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट और तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने अपने टोटल में 37 रन और जोड़कर आउट हो गई
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन पहले दिन भारतीय टीम ने अपने टोटल में 37 रन और जोड़कर आउट हो गई। रविंद्र जडेजा अपने पहले दिन के स्कोर में 1 रन का भी इजाफा नहीं कर पाए। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए। हसन महमूद ने 1 विकेट लिया। वह भारत में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए। रविंद्र जडेजा आज 1 भी रन नहीं बना पाए। अश्विन ने 11 रन और जोड़े। आकाशदीप ने अच्छी बल्लेबाजी की। 4 चौके की मदद से 17 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह 7 रन बनाकर आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए।
अश्विन और जडेजा ने संभाला
भारत ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन 102 और रविंद्र जडेजा 86 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी हुई थी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में 3-3 पेसर्स को मौका दिया। पहले सेशन में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 6-6 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल खाता नहीं खोल सके। लंच के बाद ऋषभ पंत 39, यशस्वी जायसवाल 56 और केएल राहुल 16 रन बनाकर आउट हुए।
Bangladesh in India, 2 Test Series, 2024
India
376(91.2)& 287/4dec
Bangladesh
149(47.1)& 234(62.1)
Match Ended ( Day 4 – 1st Test )
India beat Bangladesh by 280 runs
भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए। बढ़त 308 रन की हो गई। शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 14 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 5, यशस्वी जायसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट। तस्कीन अहमद, नाबिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिए।
विराट कोहली को हसन मिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। शुभमन गिल 31 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। बढ़त 294 रन की हो गई है।
भारत ने 2 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। बढ़त 279 रन की हो गई है। विराट कोहली 10 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर क्रीज पर।
यशस्वी जायसवाल को नाहिद राणा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। विराट कोहली बगैर खाता खोले क्रीज पर। शुभमन गिल 9 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 28 रन पर 2 विकेट गंवाए। बढ़त 255 रन की हुई।
रोहित शर्मा ने भी चौके से खाता खोला,लेकिन 5 रन बनाकर आउट हुए। तस्कीन अहमद को विकेट मिला। यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 1 विकेट पर 15 रन। बढ़त 242 रन की हुई।
यशस्वी जायसवाल ने तस्कीन अहमद को पहले ओवर में 2 चौके जड़े। भारत ने बगैर विकेट के 10 रन बना लिए हैं। बढ़त 237 रनों की हो गई है। रोहित शर्मा बगैर खाता खोले क्रीज पर।
भारत ने बांग्लादेश को फॉलोऑन देने के बजाय दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला किया है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा क्रीज पर। तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी की शरुआत की। यशस्वी ने चौके से खाता खोला।
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 47.1 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई। वह फॉलोऑन नहीं बचा पाई। भारत को 227 रन की बढ़त मिली। नाहिद राणा 11 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम 3, जाकिर हसन 3, नजमुल हसन शान्तो 20, मोमिनुल हक गोल्डेन डक, शाकिब अल हसन 32, लिटन दास 22, हसन महमूद 9, तस्कीन अहमद 11 और नाहिद राणा 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए जसप्रीत बुमहार ने 4, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
तस्कीन अहमद सिराज के हाथों मिले जीवनदान का लाभ नहीं उठा पाए। जसप्रीत बुमराह 42वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद का मिडिल स्टम्प उखाड़ दिया। तस्कीन अहमद की जगह नाहिद राणा बल्लेबाजी के लिए आए। तस्कीन अहमद 21 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए।
40 ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 126 रन है। तस्कीन अहमद के 7 और मेहदी हसन मिराज के 19 रन हैं। दोनों के बीच 19 गेंद में 14 रन की साझेदारी हुई है। 40वां ओवर अश्विन लेकर आए। उनके इस ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज के हाथों तस्कीन अहमद का कैच छूट गया, नहीं तो बांग्लादेश अब तक 9 विकेट गंवा चुका होता। हालांकि, कैच काफी कठिन था।
चायकाल के बाद का खेल शुरू हो चुका है। चायकाल के बाद सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद फेंककर अपना ओवर पूरा किया। उसके बाद मोहम्मद सिराज ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 4 रन आए। 38 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 116 रन है। मेहदी हसन के 26 गेंद में 13 और तस्कीन अहमद के 3 गेंद में 3 रन हैं। दोनों के बीच अभी 7 गेंद में 4 रन की साझेदारी हुई है।
जसप्रीत बुमराह ने हसन महमूद को आउट करके बांग्लादेश को 8वां झटका दिया। बांग्लादेश ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक 8 विकेट पर 112 रन बना लिए। भारत 264 रन से आगे। बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए 64 रन और बनाने होंगे। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम 3, जाकिर हसन 3, नजमुल हसन शान्तो 20, मोमिनुल हक गोल्डेन डक, शाकिब अल हसन 32, लिटन दास 22 और हसन महमूद 9 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा ने शाकिब अल हसन को आउट किया। उन्होंने 32 रन बनाए। बांग्लादेश ने 92 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। भारत 284 रन से आगे। मेहदी हसन मिराज 1 और हसन महमूद बगैर खाता खोले क्रीज पर।
रविंद्र जडेजा ने लिटन दास और शाकिब अल हसन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी तोड़ी। लिटन दास 22 रन बनाकर आउट। शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। भारत 285 रन से आगे। नए बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज हैं।
बांग्लादेश को शाकिब अल हसन और लिटन दास ने संभाल लिया है। दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हो गई है। बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 83 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 27 और लिटन दास 18 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। भारत 303 रन से आगे है। लिटन दास 17 और शाकिब अल हसन 18 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी।
बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। भारत 312 रन से आगे। लिटन दास 14 और शाकिब अल हसन 12 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 24 रन की साझेदारी।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया है। जसप्रीत बुमराह ने मुशाफिकुर रहीम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। शाकिब अल हसन 4 और लिटन दास बगैर खाता खोले क्रीज पर। बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश 336 रन से पीछे।
मोहम्मद सिराज ने नजमुल हसन शान्तो को पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 रन बनाए। मुश्फिकुर रहीम 8 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज शाकिब अल हसन हैं। बांग्लादेश ने 36 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। भारत 340 रन से आगे।
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। नजमुल हसन शान्तो 15 और मुशाफिकुर रहीम 4 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 26 रन। भारत 350 रन से आगे।
इस सत्र में 7 विकेट गिरे और भारत इससे बहुत खुश होगा। बांग्लादेश ने 45 मिनट के खेल में 3 विकेट खो दिए हैं। शादमान को पहले ओवर में बुमराह ने पवेलियन भेजा। लंच से पहले आखिरी ओवर में आकाश दीप ने लगातार गेंदों पर जाकिर और मोमिनुल को आउट कर दिया। इससे पहले नई गेंद ने बांग्लादेश ने अच्छी गेंदबाजी की। तस्कीन और हसन ने शेष चार विकेट लेकर भारत को 376 रन पर आउट कर दिया। जडेजा शतक से वंचित रहे। लंच के बाद भी बांग्लादेश के लिए परिस्थितियां आसान नहीं होंगी क्योंकि भारत अपने पांच गेंदबाजों के साथ जोरदार आक्रमण करेगा। बांग्लादेश को मुशफिकुर और शान्तो से बड़ी पारी की जरूरत है।
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 26 रन बना लिए। भारत 350 रन से आगे। शादमान इस्लाम 2 और जाकिर हसन 3 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल हक खाता भी नहीं खोल पाए। नजमुल हसन शान्तो 15 और मुश्फिकुर रहीम 4 रन बनाकर क्रीज पर। आकाशदीप ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।
आकाशदीप ने अगली ही गेंद पर मोमिनुल हक को बोल्ड किया। मुशाफिकुर रहीम नए बल्लेबाज है। नजमुल हसन शान्तो 15 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश 3 विकेट पर 22 रन। भारत 354 रन से आगे। आकाशदीप हैट्रिक से चूके
आकाशदीप ने जाकिर हसन को बोल्ड किया। उन्होंने 3 रन बनाए। नजमुल हसन शान्तो 15 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 22 रन पर 2 विकेट गंवाए। भारत 354 रन से आगे।
बांग्लादेश ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। जाकिर हसन 3 और नजमुल हसन शान्तो 10 रन बनाकर क्रीज पर। भारत 359 रन से आगे। आकाशदीप को गेंद सौंपी गई है।
जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिला दी है। शादमान इस्लाम को उन्होंनो बोल्ड किया। बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 2 रन। जाकिर खान का साथ देने नजमुल हसन शान्तो आए हैं। मोहम्मद सिराज दूसरे छोर से गेंदबाजी करेंगे।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शादमान इस्लाम और जाकिर हसन क्रीज पर। 3 स्लिप और गली के साथ जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। शादमान ने डबल से खाता खोला।
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन पहले दिन भारतीय टीम अपने टोटल में 37 रन और जोड़कर आउट हो गई। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए। हसन महमूद ने 1 विकेट लिया। वह भारत में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए। रविंद्र जडेजा आज 1 भी रन नहीं बना पाए। अश्विन ने 11 रन और जोड़े। आकाशदीप ने अच्छी बल्लेबाजी की। 4 चौके की मदद से 17 रन बनाए।
भारत पहली पारी में 91.2 ओवर में 376 रन पर आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन 113 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 86 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 56 रन ठोके। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 विकेट और तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए।
रविचंद्रन अश्विन को तस्कीन अहमद ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 113 रन बनाए। भारत ने 9 विकेट पर 374 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज नए बल्लेबाज हैं। तस्कीन अहमद ने आज तीनों विकेट लिए हैं।