भारत ने बांग्लादेश को रविवार (22 सितंबर) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रन से हरा दिया। चेन्नई टेस्ट में लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन के शतक और दूसरी पारी में 5 विकेट के लिए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में 21 महीने बाद वापसी की। शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए मैच अच्छा नहीं रहा।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। बढ़त 514 रन की हुई। बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला था। 22 सितंबर को मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 357 रन के टारगेट के जवाब में 234 रन पर आउट हो गई। पहले 1 घंटा विकेट नहीं गिरा।
बांग्लादेश की दूसरी पारी
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में नजमुल हसन शान्तो ने 82 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 25 रन बनाए। शादमान इस्लाम 35 और जाकिर हसन 33 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम ने 13-13 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6, रविंद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।
Bangladesh in India, 2 Test Series, 2024
India
376(91.2)& 287/4dec
Bangladesh
149(47.1)& 234(62.1)
Match Ended ( Day 4 – 1st Test )
India beat Bangladesh by 280 runs
गिल-पंत का शतक
दूसरी पारी में शुभमन गिल 176 गेंद पर 119 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने 109 रन बनाए। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए। नाहिद राणा ने उन्हें पवेलियन भेजा।
रोहित-कोहली फेल
रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। तस्कीन अहमद को विकेट मिला। विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज को विकेट मिला। कोहली को गलत एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। वह रिव्यू लेते तो बच जाते। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए। तस्कीन अहमद और नाहिद राणा ने 1-1 विकेट लिए।
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे। दिन की शुरुआत 339/6 से करते हुए भारत सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाया। 144/6 से, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच 199 रन की साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहली पारी में 376 रन बनाए। जवाब में, बांग्लादेश की टीम 149 पर आउट हो गई। शाकिब अल हसन और लिटन दास ने 51 रन की साझेदारी की। इसके अलावा केवल 4 बल्लेबाज 20 आंकड़ा पार कर पाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज,आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। भारत ने 3 विकेट पर 206 रन बना लिए हैं। बढ़त 433 रन की हो गई है। ऋषभ पंत 82 और शुभमन गिल 87 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 139 रन की साझेदारी।
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन लंच हो गया। भारत ने 3 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। बढ़त 432 रन की हो गई है। शुभमन गिल 86 और ऋषभ पंत 82 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 138 रन की साझेदारी। इस सत्र में कोई विकेट नहीं गिरा।
शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ दिया है। पंत 88 गेंद पर 50 और गिल 113 गेंद पर 64 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 83 रन की साझेदारी। भारत ने 3 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। बढ़त 377 रन की हुई।
भारत ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। बढ़त 356 रन की हुई। शुभमन गिल 57 और ऋषभ पंत 36 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 62 रन की साझेदारी।
शुभमन गिल ने मेहदी हसन मिराज को 4 गेंद पर 2 छक्के जड़कर अर्धशतक पूर किया। वह 80 गेंद पर 53 रन बनाकर क्रीज पर। ऋषभ पंत 25 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 3 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। बढ़त 341 रन की हुई।
भारत के 3 विकेट पर 100 रन हो गए हैं। बढ़त 327 रन की हुई। शुभमन गिल 39 और ऋषभ पंत 25 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हुई।
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। ऋषभ पंत ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। शुभमन गिल ने चौथे गेंद पर सिंगल लिया। ऋषभ पंत ने 13 और शुभमन गिल 34 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 24 ओवर में 3 विकेट पर 83 रन बना लिए थे। बढ़त 310 रन की हुई।
चेन्नई में रात में बारिश हुई और सुबह भी बारिश हुई। पिच और आउटफील्ड को कवर किया गया था, लेकिन ग्राउंड्समैन ने कवर्स को हटा दिया है। मैच समय पर शुरू होगा। बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों को इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे। यह चेपक में 1 दिन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। 1979 में तीसरे दिन भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में 15 विकेट गिरे थे। 2021 में भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के चौथे और दूसरे टेस्ट दूसरे दिन भी 15-15 विकेट गिरे थे।
भारत के लिए दूसरा दिन शानदार रहा और वे इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में हैं। दूसरे दिन 17 विकेट गिरने के साथ यह मैच बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। दिन की शुरुआत 339/6 से करते हुए, भारत सुबह दूसरी नई गेंद के सामने सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाया। तस्कीन अहमद ने तीन विकेट लिए और हसन महमूद ने पारी को पांच विकेट लिए। 144/6 से अश्विन और जडेजा के बीच 199 रन की साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए 376 रन बनाए। जवाब में, बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते दिखी। शाकिब अल हसन और लिटन दास ने 51 रन की साझेदारी की। केवल 4 बल्लेबाज 20 आंकड़ा पार कर पाए। बांग्लादेश 149 रन पर आउट हो गया। भारत की दूसरी पारी की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन से निराश होंगे।
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए। नाहिद राणा ने उन्हें पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी फेल रहे और 5 रन बनाकर आउट हुए। तस्कीन अहमद को उनका विकेट मिला। विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें पवेलियन भेजा। कोहली को गलत एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। वह रिव्यू लेते तो बच जाते। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था।
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा। 21 सितंबर को मैच का तीसरा दिन है और भारत ड्राइविंग सीट पर है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए। बढ़त 308 रनों की हो गई। शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
