भारत ने बांग्लादेश को रविवार (22 सितंबर) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रन से हरा दिया। चेन्नई टेस्ट में लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन के शतक और दूसरी पारी में 5 विकेट के लिए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में 21 महीने बाद वापसी की। शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए मैच अच्छा नहीं रहा।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। बढ़त 514 रन की हुई। बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला था। 22 सितंबर को मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 357 रन के टारगेट के जवाब में 234 रन पर आउट हो गई। पहले 1 घंटा विकेट नहीं गिरा।
बांग्लादेश की दूसरी पारी
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में नजमुल हसन शान्तो ने 82 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 25 रन बनाए। शादमान इस्लाम 35 और जाकिर हसन 33 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम ने 13-13 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6, रविंद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।
Bangladesh in India, 2 Test Series, 2024
India
376(91.2)& 287/4dec
Bangladesh
149(47.1)& 234(62.1)
Match Ended ( Day 4 – 1st Test )
India beat Bangladesh by 280 runs
गिल-पंत का शतक
दूसरी पारी में शुभमन गिल 176 गेंद पर 119 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने 109 रन बनाए। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए। नाहिद राणा ने उन्हें पवेलियन भेजा।
रोहित-कोहली फेल
रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। तस्कीन अहमद को विकेट मिला। विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज को विकेट मिला। कोहली को गलत एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। वह रिव्यू लेते तो बच जाते। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए। तस्कीन अहमद और नाहिद राणा ने 1-1 विकेट लिए।
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे। दिन की शुरुआत 339/6 से करते हुए भारत सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाया। 144/6 से, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच 199 रन की साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहली पारी में 376 रन बनाए। जवाब में, बांग्लादेश की टीम 149 पर आउट हो गई। शाकिब अल हसन और लिटन दास ने 51 रन की साझेदारी की। इसके अलावा केवल 4 बल्लेबाज 20 आंकड़ा पार कर पाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज,आकाशदीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में चौथे दिन लंच से पहले ही हरा दिया। लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में शतक जड़ा और दूसरी पारी में 6 विकेट के लिए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में 21 महीने बाद वापसी की। शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए मैच अच्छा नहीं रहा।
भारत ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रन से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 सितंबर को मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 357 रन के टारगेट के जवाब में 234 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6, रविंद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।
तस्कीन अहमद को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। भारत जीत से 1 विकेट दूर। बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 228 रन। जीत के लिए 287 रन चाहिए। नाहिद राणा नए बल्लेबाज हैं। हसन महमूद 1 रन बनाकर क्रीज पर।
नजमुल हसन शान्तो शतक से चूक गए। रविंद्र जडेजा को विकेट मिला। तस्कीन अहमद बगैर खाता खोले और हसन महमूद नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 222 पर 8 विकेट। जीत के लिए 293 रन चाहिए।
रविचंद्रन अश्विन ने मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। नजमुल हसन शान्तो 82 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 222 रन बनाए। जीत के लिए 293 रन चाहिए। नए बल्लेबाज तस्कीन अहमद हैं।
लिटन दास को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। नजमुल हसन शान्तो 73 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 310 रन चाहिए।
शाकिब अल हसन को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 25 रन बनाए। नजमुल हसन शान्तो 64 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 194 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 321 रन चाहिए। शाकिब और शान्तो के बीच 48 रन की साझेदारी हुई थी। लिटन दास नए बल्लेबाज हैं।
चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन पहले घंटे में भारत को एक भी विकेट नहीं मिला। बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 322 रन चाहिए। शाकिब अल हसन 24 और नजमुल हसन शान्तो 24 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन आधे घंटे का खेल हो गया है। एक भी विकेट नहीं गिरा है। बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 346 रन चाहिए। शाकिब अल हसन 12 और नजमुल हसन शान्तो 52 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 23 रन की साझेदारी।
बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 354 रन चाहिए। नजमुल हसन शान्तो 52 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं।
चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। मोहम्म सिराज के सामने शाकिब अल हसन हैं। बांग्लादेश का स्कोर 158/4 है। शाकिब अल हसन 5 और नजमुल हसन शान्तो 51 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन जब खराब रौशनी के कारण खेल रोका गया तो मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। उन्हें 2 गेंद किए थे। चौथे दिन का खेल शुरू होने पर वह अपना ओवर पूरा करेंगे।
बांग्लादेश की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन 1 भी विकेट नहीं ले पाए थे। दूसरी पारी में अशअविन ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए हैं। अब स्पिनर्स के लिए परिस्थितियां मजबूत रहने वाली हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे है 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज चौथा दिन है। भारत जीत से 6 विकेट दूर है। बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश ने तीसरे दिन खराब रौशनी के कारण जल्दी खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 357 रन चाहिए। शाकिब अल हसन 5 और नजमुल हसन शान्तो 51 रन बनाकर क्रीज पर।
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण जल्दी समाप्त हो गया। बांग्लादेश ने 37.2 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 357 रन चाहिए। शाकिब अल हसन 5 और नजमुल हसन शान्तो 51 रन बनाकर क्रीज पर। जाकिर हसन 33, शादमान इस्लाम 35, मोमिनुल हक 13 और मुशाफिकुर रहीम 13 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।
चेन्नई में बादल छाए हैं और खराब रौशनी के कारण मैच रुक गया है। बांग्लादेश ने 37.2 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 357 रन चाहिए। शाकिब अल हसन 5 और नजमुल हसन शान्तो 51 रन बनाकर क्रीज पर।
नजमुल हसन शान्तो ने अर्धशतक जड़ दिया है। शाकिब अल हसन 3 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 4 विकेट 155 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 360 रन चाहिए।
मुश्फिकुर रहीम को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। केएल राहुल ने शानदार कैच लपका। रहीम ने 13 रन बनाए। नजमुल हसन शान्तो 44 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज शाकिब अल हसन हैं। बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 369 रन चाहिए।
मोमिनुल हक को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 रन बनाए। नजमुल हसन शान्तो 35 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन बना लिए है। जीत के लिए 391 रन चाहिए।
बांग्लादेश ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 392 रन चाहिए। मोमिनुल हक 13 और नजमुल हुसैन शान्तो 34 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 37 रन की साझेदारी।
शादमान इस्लाम को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 35 रन बनाए। मोमिनुल हक बगैर खाता खोले और नजमुल हसन शान्तो 14 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 429 रन चाहिए।
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने 33 रन बनाए। बांग्लादेश ने 16.2 ओवर में 1 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 453 रन चाहिए। शादमान इस्लाम 26 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तो हैं।
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। रवचिंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की। बांग्लादेश ने 14 ओवर में बगैर विकेट क 59 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 456 रन चाहिए। शादमान इस्लाम 23 और जािर हसन 33 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की है। चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक बगैर विकेट के 56 रन बना लिए। जीत के लिए 459 रन चाहिए। शादमान इस्लाम 21 और जाकिर हसन 32 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 4 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रविचंद्रन अश्विन का इस्तेमाल किया।
बांग्लादेश ने 12 ओवर में बगैर विकेट के 54 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 461 रन चाहिए। जाकिर हसन 32 और शादमान इस्लाम 20 रन बनाकर क्रीज पर।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की है। 6 ओवर में बगैर विकेट के 33 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 482 रन चाहिए। शादमान इस्लाम 9 और जाकिर हसन 23 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी। आकाशदीप गेंदबाजी करने आए हैं।
बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हो गई है। जाकिर हसन और शादमान इस्लाम क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। बांग्लादेश का खाता दूसरी गेंद पर चौके से खुला। ओवर में 2 चौके लगे। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बगैर विकेट के 8 रन। जीत के लिए 507 रन और चाहिए। जाकिर हसन 8 और शादमान इस्लाम बगैर खाता खोले क्रीज पर।
भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। बढ़त 514 रन की हुई। बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला। शुभमन गिल 176 गेंद पर 119 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने 109 रन बनाए।
शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है। वह 161 गेंद पर 100 रन बनाकर क्रीज पर। भारत ने 4 विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। बढ़त 483 रन की हुई। केएल राहुल 10 बनार क्रीज पर।
ऋषभ पंत शतक लगाकर आउट हो गए। उन्होंने 128 गेंद पर 109 रन की पारी खेली। शुभमन गिल 88 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 167 रन की साझेदारी हुई। भारत ने 4 विकेट पर 234 रन बना लिए हैं। नए बल्लेबाज केएल राहुल हैं।
