भारत ने ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 को कैनबरा के मनुका ओवल में 2 दिवसीय अभ्यास मैच में 6 विकेट से हराया। रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला। वह मिडिल ऑर्डर में खेले। शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, नितीश रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की।

विराट कोहली और ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी नहीं की। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी नहीं की। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो सैम कोनस्टास ने शतक जड़कर प्रभावित किया। पहला दिन शनिवार (30 नवंबर) को बारिश के कारण धुल गया। टॉस तक नहीं हो सका। दूसरे और अंतिम दिन रविवार (1 दिसंबर) को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

50-50 ओवर का मैच बारिश के कारण 46-46 ओवर का हुआ। ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 ने 43.2 ओवर में 240 रन बनाए। सैम कोनस्टास ने 97 गेंद पर 107 रन बनाए। हेन्नो जैकब्स ने 59 गेंद पर 61 रन बनाए। जैक क्लेटन ने 40 रन बनाए। भारत के लिए हर्षित राणा ने 4, आकाशदीप ने 2, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।

भारत ने 5 विकेट पर 256 रन बनाए। 17 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 27 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 3 रन बनाए। नितीश रेड्डी 42 और रविंद्र जडेजा 27 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान 1 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 43 और देवदत्त पडिक्कल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। चार्ली एंडरसन ने 2,लॉयड पोप, मैट रेनशॉ और जैक क्लेटन को 1-1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट डे नाइट होगा। पिछली बार एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में पहले भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गई थी। पर्थ में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है।

पर्थ टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। पहले टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। एडिलेड में भारत के खिलाफ पिछले टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। उनकी जगह प्लेइंग 11 में स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है। पढ़ें पूरी खबर

Live Updates
10:56 (IST) 30 Nov 2024
IND vs AUS PM 11 LIVE Score: कैनबरा में अभी भी बारिश

कैनबरा में अभी भी बारिश हो रही है। अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण कर लिया है। अगला आधिकारिक अपडेट भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे दिया जाएगा।

10:47 (IST) 30 Nov 2024
India vs Australia PM 11 LIVE Score: कैनबरा में बारिश आंख-मिचौली

कैनबरा में बारिश आंख-मिचौली का खेल रही है। बारिश रुकने के बाद पिच पर कवर मौजूद थे, लेकिन सुपर सोपर आउटफील्ड पर चल रहा था। बाउंड्री रोप लगा दी गई थी। अंपायर छाते लेकर मैदान में आए और बारिश शुरू हो गई।

10:08 (IST) 30 Nov 2024
IND vs AUS PM 11 LIVE Score: मनुका ओवल में अभी भी बारिश जारी

मनुका ओवल में अभी भी बारिश हो रही है। अगला आधिकारिक अपडेट भारतीय समयानुसार सुबह 10:45 पर मिलेगा। पिच कवर से ढकी हुई है और बहुत अंधेरा है।

09:32 (IST) 30 Nov 2024
India vs Australia PM 11 LIVE Score: कैनबरा में बारिश जारी

ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 मैच अबतक शुरू नहीं हो सका है। टॉस भी नहीं हो पाया है।

09:26 (IST) 30 Nov 2024
IND vs AUS PM 11 LIVE Score: दो दिवसीय मैच को लेकर नियम

दो दिवसीय मैच को लेकर नियम दोनों टीमें एक-एक दिन बल्लेबाजी करेंगी, जो अधिकतम 90 ओवर होगा, बशर्ते वे पहले आउट न हो जाएं।

08:36 (IST) 30 Nov 2024
IND vs AUS PM 11 LIVE Score: बारिश के कारण टॉस में देरी

कैनबरा से बुरी खबर है। भारत-ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 अभ्यास मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। बारिश के कारण टॉस में देरी हो गई है।

08:32 (IST) 30 Nov 2024
IND vs AUS PM 11 LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11

जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेट कीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोनस्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, ऐडन ओ कॉनर, जेम रयान

08:31 (IST) 30 Nov 2024
IND vs AUS PM 11 LIVE Score: भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।

08:30 (IST) 30 Nov 2024
IND vs AUS PM 11 LIVE Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ 2 दिवसीय अभ्यास मैच कैनबरा के मनुका ओवल में शनिवार (30 नवंबर) से खेलना है।