Ind vs Aus 1st ODI :: रोहित शर्मा के शानदार 133 रनों की पारी के बावजूद भारत को पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 289 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित ने 129 गेंदों में 133 रन बनाए। रोहित के अलावा टीम का दूसरा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को पहले ही ओवर में शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा। धवन को जेसन बेहरेनडोर्फ खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद कप्तान कोहली भी 3 रन बनाकर झेय रिचर्डसन की गेंद पर स्टोइनिस को अपना कैच थमा बैठे। हालांकि, तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को संभालने का काम किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई। जेसन बेहरेनडोर्फ ने धोनी को 51 रनों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और आउट होकर पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने पहले वनडे मैच में जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर खत्म होने के बाद 5 विकेट खोकर 288 रन बनाने कामयाब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम के कप्तान एरोन फिंच तीसरे ओवर में ही आउट हो गए। फिंच को भुवनेश्वर कुमार ने 6 के स्कोर पर बोल्ड किया। फिंच के आउट होने के बाद कैरी और ख्वाजा के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को तोड़ने का काम कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप ने 24 के स्कोर पर कैरी को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यहां से शॉन मार्श ने उस्माम ख्वाजा के साथ मिलकर 92 रनों की मजबूत साझेदरी की नींव रखी।
इसी दौरान ख्वाजा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। ख्वाजा को 59 के स्कोर पर जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर वापस भेजा। शॉन मार्श को कुलदीप यादव ने 54 के स्कोर पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कराया। मार्श तेज गति से रन बनाने की कोशिश में हवा में शॉट खेल बैठे। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 61 गेंदों में शानदार 73 रन बनाने का काम किया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे।
रोहित शर्मा के शानदार 133 रनों की पारी के बावजूद भारत को पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 289 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित ने 129 गेंदों में 133 रन बनाए।
रोहित शर्मा सातवें विकेट के रूप में 133 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने एक छोर से काफी समय तक टीम को संभाले रखा, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सकें।
रोहित शर्मा रन लेने के प्रयास में विकेट पर जा गिरे थे। रोहित वहां चोटिल होने से बाल बाल बचे नहीं तो भारत की मुश्किलें और बढ़ सकती थी।
भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 88 रनों की जरूरत है। रोहित एक छोर से टीम के लिए बड़े शॉट्स लगाने का काम कर रहे हैं। वहीं उन्हें दूसरी ओर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल रहा।
रोहित ने झेय रिचर्डसन की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। रोहित के वनडे करियर का यह 22वां शतक है।
धोनी के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ज्यादा रिस्क नहीं ले रहे हैं और गलत गेंदों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दिनेश कार्तिक भी अबी कुछ ओवर मैच को और आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।
भारतीय टीम ने 35वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम को 15 ओवर में 138 रनों की जरूरत है। क्रिकेट फैंस की निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी है।
धोनी ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को संभालने का काम किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई। जेसन बेहरेनडोर्फ ने धोनी को 51 रनों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई।
स्टोइनिस के ओवप में चौका लगाकर धोनी ने अपने वनडे करियर का 68वां अर्धशतक पूरा किया। धोनी ने रोहित के साथ मिलकर सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम किया है।
रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी को तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं। अर्धशतक लगाने के बाद रोहित रन बनाने की गति में तेजी ला दिया है। धोनी-रोहित इस साझेदारी को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
धोनी और रोहित के बीच अब 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है। वहीं टीम का स्कोर 105 पर पहुंच गया है। धोनी 41 पर तो रोहित 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को अभी 139 गेंदों में 182 रन चाहिए।
नए साल की पहले मैच में मुश्किल वक्त में टीम को संभालते हुए रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। एक समय 288 के जवाब में टीम इंडिया का स्कोर 4 रन पर तीन विकेट था लेकिन रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं धोनी उनकी साथ देते दिख रहे हैं।
धोनी-रोहित ने भारतीय पारी को संभाला है लेकिन इन दोनो बल्लेबाजों को अभी और देर तक भारतीय पारी को संभालना होगा क्योंकि इसके बाद बल्लेबाजी के क्रम में उतनी धार नहीं है जबकि भारत को अभी जीत के लिए 200 से ज्यादा रनों की दरकार है। भारत का स्कोर अभी 23वें ओवर में 85 -3 है।
288 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है, औ 4 के स्कोर पर ही भारत ने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद धोनी और रोहित शर्मा पारी को संभाल रहे हैं। टीम का स्कोर 20 ओवर के बाद 68 रन हो गया है।
भारत को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो रोहित शर्मा को लंबे समय तक पिच पर टिका रहना होगा। रोहित और धोनी की कोशिश इस साझेदारी को अधिक से अधिक बढ़ाने की होगी।
महज चौथी बार ऐसा हुआ है जब धोनी इतनी जल्दी बल्लेबाजी करने आए हों, धोनी इस मैच के दौरान चौते ओवर में ही बल्लेबाजी करने मैदान पर आ गए थे।
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी धीमी गति से पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। शुरुआती दस ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं।
धोनी ने वनडे करियर में अपने 10000 रन पूरा किया। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज ये कारनामा कर चुके हैं।
धोनी और रोहित शर्मा की कोशिश टीम को यहां से संभालने की होगी। पहले पांच ओवर के दौरान ही टीम अपने तीन अहम विकेट गंवा चुकी है।
कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू को एलबीडब्ल्यू कर रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता दिलाई। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने पहले वनडे मैच में जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को पहले ही ओवर में शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा। धवन को जेसन बेहरेनडोर्फ खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद कप्तान कोहली भी 3 रन बनाकर झेय रिचर्डसन की गेंद पर स्टोइनिस को अपना कैच थमा बैठे।
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जेसन बेहरेनडोर्फ के पहले ही ओवर में एलबीडब्लयू आउट हो गए। भारत को मिली खराब शुरुआत से टीम को निकालने काम एक बार फिर कप्तान कोहली के कंधों पर आ गई है।
भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के ओवर में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 288 रन बनाने में कामयाब रही।
पीटर हैंड्सकॉम्ब 61 गेंदों में शानदार 73 रन बनाकर आउट हुए। पीटर के बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए हैं। बचे हुए 14 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया की कोशिश 25 से 30 रन बनाने की होगी।
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने इसी बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं भारत की ओर से आखिरी 5 ओवर के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए। दूसरी गेंद पर चौका। इसी बीच पीटर और स्टोइनिस के बीच 50 गेंदों में 50 रन क साझेदारी पूरी कर ली है।
शॉन मार्श के आउट होने के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। जडेजा गेंदबाजी करने आए हैं, और इस ओवर में टीम बड़े रन बनाने में नाकाम रही।
अर्धशतक पूरा करने के बाद मार्श कुलदीप यादव की गेंद पर गलती कर बैठे। कुलदीप ने मार्श को 54 के स्कोर पर शमी के हाथों कैच आउट कराया।
शॉन मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी के 14 ओवर में टीम की कोशिश अधिक से अधिक रन बनाने की होगी। शॉन मार्श अपने अर्धशतक से महज तीन रन दूर हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान मैदान पर डांस करते नजर आए। विराट कोहली ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नागिन डांस करते हुए दिखाई पड़े
नए बल्लेबाज के रूप में पीटर हैंडस्कोम्ब मैदान पर आए। वहीं मोहम्मद शमी को कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर गेंदबाजी के लिए बुलाया। शमी के ओवर को दोनों ही बल्लेबाज ने काफी संभलकर खेलने का काम किया।
रविंद्र जडेजा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाने का काम किया। जडेजा ने ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया, इसके बाद ख्वाजा ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने का काम कर दिया है। ख्वाजा जडेजा की गेंदों पर आसानी से रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर रन बटोर रहे हैं।
जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर ख्वजा ने चौका बटोरा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 100 रन भी पूरे किए। ख्वाजा और मार्श टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
कुलदीप यादव के ओवर में शॉन मार्श ने एक शानदार चौक लगाया। इसके साथ ही मार्श ने अब अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं। ख्वाजा और मार्श के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए हैं। कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में ही विकेट झटका था और ऐसे में जडेजा भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर शुरू से ही दबाब बनाना चाहेंगे।
कुलदीप यादव पहले दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट हासिल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कुलदीप की लाइन लेंथ के आगे संघर्ष करते दिखाई पड़ रहे हैं।
कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए और पहले ही ओवर में एलेक्स कैरी को 24 रनों पर पवेलियन भेज दिया। केरी 24 रन बनाकर स्लिप में खड़े रोहित शर्मा को अपना कैच थमा बैठे।
खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अभी तक हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है। दोनों ही गेंदबाज अब तक चार-चार ओवर डाल चुके हैं। 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 35 रन बना लिए हैं।
खलील अहमद एक बार फिर नो बॉल कर बैठे। कैरी पहले से पीछे खड़े थे और मौका मिलते ही उन्होंने चौका जड़ दिया। पहले चार ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 20 रन बना लिए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर एरोन फिंच को बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में भुवनेश्वर ने अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए।