भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ उनकी शादी टूटने की अफवाहों के बीच यह खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुका है। हार्दिक ने इन अफवाहों पर अब तक कोई सफाई नहीं दी है। उनका ध्यान इस समय केवल टी20 वर्ल्ड कप पर है। हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी को पैनी करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को खेलना है वॉर्म अप मैच
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एक जून को वॉर्म अप मैच खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने गुरुवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन रखा। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को छोड़कर सभी इस सेशन में शामिल हुए। हार्दिक पंड्या ने इस सेशन में अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की।
हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे हैं मेहनत
हार्दिक पंड्या ने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी की। मुंबई इंडियंस के कप्तान की गेंदबाजी पर लगातार सवाल उठाए गए हैं। वह वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी पर भी जमकर मेहनत कर रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि टीम के लिए उनका फॉर्म में रहना कितना अहम है।
हार्दिक पंड्या की 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी
गेंदबाजी के बाद हार्दिक ने नेट्स पर काफी समय तक बल्लेबाजी भी की। वह आखिर में भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ लंबी बातचीत करते हुए भी नजर आए। हार्दिक भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल के साथ वापसी की थी। अब लगभग छह महीने बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है।