भारत के वरिष्ठ खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने रविवार (22 मई) को नवनिर्वाचित बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। हरभजन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने के लिए बधाई अनुराग’। युवराज ने लिखा, ‘बीसीसीआइ के सबसे युवा अध्यक्ष बनने के लिए बधाई अनुराग’। भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘बीसीसीआइ अध्यक्ष पद संभालने के लिए बधाई अनुराग ठाकुर। अच्छा करो पाजी। उम्मीद करता हूं कि भारतीय क्रिकेट इसी तरह फलता फूलता रहे’।

सिर्फ क्रिकेटरों ने ही नहीं बल्कि प्रशासकों ने भी तीन बार के भाजपा सांसद को बधाई दी। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बोर्ड की तरफ से उन्हें बधाई। यह उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारा प्रयास एक एकजुट परिवार के तौर पर काम करना है और क्रिकेट को भारत और वैश्विक स्तर पर आगे ले जाना है। सिंधिया ने कहा कि मैं शशांक मनोहर को भी बीसीसीआइ अध्यक्ष के तौर पर उनके कार्यकाल और जिस तरह से उन्होंने इसे मजबूती दी, इसके लिए धन्यवाद देता हूं। हमें उम्मीद है कि वे हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे। हमें अपने नए चुने गए अध्यक्ष और सचिव पर पूरा भरोसा है और हमें पूरा भरोसा है कि उनके मार्गदर्शन में कठिन दौर से गुजर रहा बोर्ड पारदर्शिता के साथ बाधाओं को पार कर लेगा।

सिंधिया ने हालांकि इस पर अपनी राय नहीं दी कि बोर्ड के यह समय मुश्किल करार दिया जा सकता है या नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह आसान समय है और कठिन समय। मुझे लगता है कि महत्त्वपूर्ण यह है कि हम पारदर्शी और जिम्मेदार रहें। और मुझे लगता है कि अगर हम पारदर्शी हैं और जिम्मेदार हैं तो मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि कोई भी ऐसी स्थिति होगी जिससे हम पार नहीं पा सकते। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के की अगुआई में मुझे लगता है कि बोर्ड लोढ़ा समिति और अदालत की ही उम्मीदों पर नहीं बल्कि इस देश और विदेश के खरबों लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अभिषेक डालमिया ने भी ठाकुर को बधाई देते हुए कहा, ‘अनुराग को बीसीसीआइ पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनने के लिए बधाई। वे इस पद पर सबसे युवा हैं और उनके पास जरूरी अनुभव भी है क्योंकि वे पिछले 16 साल से बीसीसीआइ से जुड़े हुए हैं’।