आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया। गुजरात की यह 12 मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ प्लेऑफ की दौड़ में अगर-मगर के फेर के साथ बनी हुई है। सीएसकी की 12 मैचों में यह छठी हार के बावजूद चौथे स्थान पर बरकरार है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर गिल और साई की शतकीय पारी की मदद से 231 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 196 रन ही बना पाई।

दूसरी पारी में सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र एक रन बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं रहाणे भी एक रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए। डेरिल मिचेल ने इस मैच में 27 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। मिचेल ने इस मैच में टीम के लिए 63 रन बनाए और आउट हो गए। मोइन अली ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया। इसके बाद शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा भी छोटी-छोटी पारी खेलकर चले गए। महेंद सिंह धोनी आखिर में आकर 11 गेंदे खेली और 26 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए। हालांकि टीम का स्कोर 196 तक ही पहुंच पाए।

पहली पारी में गुजरात के कप्तान गिल ने 25 गेंदों पर तो वहीं साई सुदर्शन ने 32 गेंदों पर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इसके बाद गिल और साई दोनों ने 50-50 गेंदों पर अपने-अपने अर्धशतक लगाए। इसके बाद साई 103 रन का पारी खेलकर आउट हो गए।  दोनों बल्लेबाज पारी के 18 ओवर में तुषार देशपांडे (33 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए। गिल ने इस मैच में 104 रन बनाए और फिर कैच आउट हो गए। डेविड मिलर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 41 रन खर्च किये और गुजरात की पारी को 240 के अंदर रोक दिया। सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे को दो सफलता मिली।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Gujarat Titans 
231/3 (20.0)

vs

Chennai Super Kings  
196/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 59 )
Gujarat Titans beat Chennai Super Kings by 35 runs

Live Updates
23:35 (IST) 10 May 2024
Chennai vs Gujarat: गुजरात ने 25 रन से जीता मैच

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से मात दी और सीजन में अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए वहीं जवाब में चेन्नई की टीम 196 रन ही बना सकी।

23:32 (IST) 10 May 2024
CSK vs GT, live Update: आखिरी ओवर में धोनी का धुरंधर अंदाज

आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर महेंद्र सिंह धोनी ने दो छक्के लगाए। इसके बाद आखिरी गेंद पर धोनी ने छक्का लगाया। चेन्नई का स्कोर 196 तक ही पहुंच सका।

23:22 (IST) 10 May 2024
Chennai vs Gujarat: चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ओवर में खोए विकेट

राशिद खान ने 18वें ओवर में चेन्नई सुप किंग्स को दो झटके दिए। उन्होंने तीसरे ओवर में जडेजा ने डेविड मिलर को आउट किया जो कि लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे। वहीं पांचवीं गेंद पर मिचेल सैंटनर को बोल्ड कर दिया। जडेजा ने 10 गेंदों में 18 रन बनाए वहीं सैंटनर बोल्ड हो गए।

23:19 (IST) 10 May 2024
CSK vs GT: शिवम दुबे आउट

मोहित शर्मा ने 17वें ओवर में शिवम दुबे को आउट करके टीम को अहम सफलता दिलाई। दुबे ने फुलटॉस गेंद को स्लॉग करने की कोशिश की लेकिन डीप मिड विकेट पर नूर अहमद को कैच दे बैठे। पारी में नूर ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए हैं।

22:52 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: सीएसके का 5वां विकेट गिरा

मोहित शर्मा ने इस मैच में मोईन अली को 56 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। सीएसके मुसीबत में नजर आ रही है। इस टीम ने 135 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है। बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर जडेजा आए हैं।

22:50 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: मोइन अली का अर्धशतक

मोइन अली ने इस मैच में 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सीएसके ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मोईन का साथ शिवम दुबे दे रहे हैं।

22:39 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: सीएसके को जीत के लिए 113 रन की जरूरत

सीएसके को अब जीत के लिए 48 गेंदों पर 113 रन की जरूरत है। मोईन और मिचेल के बीच अब तक 55 गेंदों पर 109 रन की साझेदारी हो चुकी है। मिचेल 63 जबकि मोईन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:34 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: डेरिल मिचेल ने 27 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

गुजरात के खिलाफ मिचेल ने 27 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इस सीजन में ये उनका दूसरा अर्धशतक रहा। सीएसके ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं।

22:23 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: 8 ओवर में बने 72 रन

सीएसके की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। पिछले दो ओवर में 29 रन बने हैं। मिचेल अभी 41 रन जबकि मोईन अली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:09 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: सीएसके को जीत के लिए 84 गेंदों पर 180 रन की जरूरत

सीएसके को जीत के लिए अब 84 गेंदों पर 189 रन की जरूरत है। इस टीम ने पहले 6 ओवर में 3 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं और संघर्ष करती हुई दिख रही है। उमेश यादव और संदीप वॉरियर ने अब तक एक-एक विकेट लिए हैं।

22:04 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: 5 ओवर मे बने 33 रन

सीएसके की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही है और इस टीम ने 5 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए हैं और 33 रन बने हैं। अब क्रीज पर डेरिल मिचेल के साथ मोइन अली मौजूद हैं और टीम को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

21:53 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: डक पर आउट हुए ऋतुराज

इस मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 गेंदों का सामना किया और डक पर आउट हो गए। उमेश यादव ने ऋतुराज का शिकार किया। सीएसके ने अपना तीसरा विकेट सिर्फ 10 रन पर गंवा दिए हैं।

21:43 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: रहाणे हुए आउट, रचिन भी चलते बने

रहाणे को एक बार फिर से इस मैच में ओपनिंग के लिए भेजा गया, लेकिन वो फेल हो गए। उन्होंने 5 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाए और संदीप वॉरियर की गेंद पर आउट हो गए। वहीं इससे पहले रचिन रवींद्र एक रन पर रन आउट हो गए। रचिन की इस मैच में वापसी हुई थी और वो पूरी तरह से फेल रहे। सीएसके ने 2 ओवर में 2 विकेट पर 3 रन बना लिए हैं।

21:34 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: रहाणे और रचिन ओपनिंग के लिए आए

सीएसके की पारी की शुरुआत हो चुकी है और इस टीम की तरफ से ओपनिंग करने के लिए रहाणे और रचिन रवींद्र आए हैं। गुजरात की तरफ से पहला ओवर फेंकने के लिए उमेश यादव आ चुके हैं।

21:19 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: गुजरात ने बनाए 231 रन

गुजरात की टीम ने सीएसके के खिलाफ इस मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 232 रन का टारगेट मिला है। गुजरात के लिए कप्तान गिल और साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली।

21:06 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: 104 रन बनाकर गिल हुए आउट

इस मैच में कप्तान गिल ने 104 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। ये गुजरात का दूसरा विकेट था। गुजरात ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और अब क्रीज पर मिलर के साथ शाहरुख खान मौजूद हैं।

21:01 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: साई सुदर्शन ने लगाया शतक

साई सुदर्शन ने इस मैच में अपना शतक 50 गेंदों पर पूरा किया और ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा। सुदर्शन ने इस मैच में गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की और फिर 53 गेंदों पर 103 रन बनाकर आउट हुए।

20:57 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: गिल ने 50 गेंदों पर लगाया शतक

गिल ने अपना शतक 50 गेंदों पर चौके के साथ पूरा किया। ये उनका इस सीजन का पहला शतक रहा जबकि आईपीएल का चौथा शतक साबित हुआ। उन्होंने इस मैच में कप्तानी पारी खेली।

20:53 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: शतक के करीब साई और गिल

सीएसके के खिलाफ गिल अभी 96 रन पर जबकि साई भी 96 रन पर खेल रहे हैं। दोनों अपने-अपने शतक के करीब हैं। इस टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 196 रन बना लिए हैं।

20:41 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: सीएसके को पड़ रही है दोहरी मार

इस मैच में सीएसके के गेंदबाजों की पिटाई दोनों तरफ से हो रही है। गिल और साई दोनों ही टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं। 14वें ओवर में गिल ने डेरिल मिचेल की गेंदों पर 3 छक्के लगाए। साई 92 जबकि गिल 85 रन पर नाबाद हैं।

20:32 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: 72 गेंदों पर 143 रन की साझेदारी

साई और गिल ने 72 गेंदों पर 143 रन की साझेदारी कर ली है और गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुजरात की टीम ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 143 रन बना लिए हैं। सीएसके के कोई गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हो रहा है।

20:23 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: गिल ने 25 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

गिल ने इस मैच में अपना अर्धशतक 25 गेंदों पर पूरा किया। सिमरजीत की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने ये कमाल किया। गिल की कप्तानी पारी जारी है और सीएसके के हर दांव फीका पड़ता नजर आ रहा है।

20:21 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: गुजरात का स्कोर 100 के पार

गुजरात की टीम का स्कोर 10 ओवर में 107 रन हो गया है। अभी साई 59 रन जबकि गिल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। सीएसके को विकेट की तलाश है, लेकिन कोई भी गेंदबाज उसमें सफल नहीं हो पा रहा है।

20:13 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: 32 गेंदों पर लगाया साई ने अर्धशतक

साई ने जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है। गुजरात ने 9 ओवर में 94 बना लिए हैं और टीम का कोई विकेट नहीं गिरा है।

20:07 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: 7वें ओवर में बने 14 रन

7वां ओवर में जडेजा ने डाला और इस ओवर में 14 रन बने। उनके इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगा और गिल साथ ही साई सीएसके के गेंदबाजों को बख्शने के मूड में बिल्कुल भी नहीं दिख रहे हैं। 7 ओवर में गुजरात ने 72 रन बना लिए हैं।

20:02 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: पावरप्ले में बने 58 रन

गुजरात ने पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए हैं। कप्तान गिल 29 रन जबकि साई सुदर्शन 28 रन बनाकर नाबाद हैं। छठे ओवर में सिमरजीत की गेंद पर गिल ने एक छक्का भी लगाया। अब 7वें ओवर के लिए जडेजा को अटैक पर लगाया गया है।

19:56 (IST) 10 May 2024
Gujarat vs Chennai: गुजरात की अच्छी शुरुआत

चौथा ओवर भी तुषार देशपांडे ने 11 रन दिए। ओवर की पहली गेंद पर साई सुदर्शन ने फाइन लेग पर छक्का जमाया। अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अगले ओवर में तीन ओवर दिए।

19:47 (IST) 10 May 2024
GT vs CSK, LIVE Updates: साई सुदर्शन ने भी शुरू किया अटैकिंग खेल

तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 11 रन दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन ने घुटने पर जाकर छक्का जमाया। वहीं आखिरी गेंद पर गिल ने डीप मिड विकेट चौका जड़ा।

19:42 (IST) 10 May 2024
GT vs CSK, LIVE Score: तुषार देशपांडे ने दिए 7 रन

तुषार देशपांडे ने दूसरा ओवर डाला जिसमें उन्होंने सात रन दिए। ओवर की आखिरी गिल ने डीप बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाया।

19:36 (IST) 10 May 2024
CSK vs GT: शुभमन गिल ने की तूफानी शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स के मिचेल सैंटनर ने पहला ओवर डाला और 14 रन लुटा दिए। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने तीसरी गेंद पर चौका जमाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छख्का लगाया।