इमर्जिंग एशिया कप 2024 में 21 अक्टूबर को दो मुकाबले हैं। पहला मैच पाकिस्तान ए और ओमान के बीच खेला जाना है। यह टूर्नामेंट का 7वां मुकाबला है। इंडिया ए और संयुक्त अरब अमीरात के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2024 का 8वां मैच खेला जाएगा। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि इंडिया ए बनाम यूनाइटेड अरब एमिरेट्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाना है।

इमर्जिंग एशिया कप 2024 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए शीर्ष पर है। उसके 2 मैच में 4 अंक हैं। श्रीलंका ए दूसरे नंबर पर उसके 2 मैच में 2 अंक हैं। बांग्लादेश ए के भी 2 मैच में 2 अंक हैं, लेकिन उसका श्रीलंका ए के मुकाबले नेट रनरेट कम है। यही वजह है कि वह तीसरे नंबर पर है। हॉन्गकॉन्ग ने भी अब तक 2 मैच खेले हैं, लेकिन उसका अब तक खाता नहीं खुला है।

इंडिया ए अभी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर

ग्रुप बी में यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) शीर्ष पर है। यूनाइटेड अरब एमिरेट्स ने अब तक एक मैच खेला है, जिसमें उसने ओमान के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की थी। यूनाइटेड अरब एमिरेट्स के 2 अंक (नेट रनरेट: +0.378) हैं। तिलक वर्मा की अगुआई वाली इंडिया ए के भी 2 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट (+0.350) यूएई से बेहतर नहीं है, इसलिए वह दूसरे नंबर पर है। ऐसे में यूएई के खिलाफ मैच में उसकी नजर शीर्ष पर पहुंचने पर होगी। पाकिस्तान ए तीसरे नंबर पर है। उसका नेट रनरेट माइनस (-0.350) में है। ओमान ने भी अब तक एक मैच खेला और उसका खाता नहीं खुला है।

Emerging Asia Cup India A vs UAE Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए और यूएई का मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से खेला जाएगा?
  • इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए और यूएई का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।
  • भारत में इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए और यूएई के मैच का लाइव टेलीकास्ट किस टीवी चैनल पर किया जाएगा?
  • दुर्भाग्य से, इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए और यूएई के मैच का भारत में किसी भी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा।
  • भारत में इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए और यूएई के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
  • इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए और यूएई के मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

India A vs UAE Full Squad: ये है इंडिया ए और यूएई की पूरी टीम

इंडिया ए: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बदोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कम्बोज, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा, आकिब खान, रितिक शौकीन, अनुज रावत, रविश्रीनिवासन साई किशोर।

यूएई: मयंक राजेश कुमार, तनिष सूरी, विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा, सैयद हैदर शाह (विकेटकीपर), बासिल हमीद (कप्तान), नीलांश केसवानी, संचित शर्मा, मुहम्मद फारुक, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान, ध्रुव पाराशर, आर्यांश शर्मा, आकिफ राजा, अंश टंडन।