इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के बीच एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। यह कयासबाजी रविवार (12 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद शुरू हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने फैंस को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद चेपक स्टेडियम में रुकने को कहा। फ्रेंचाइजी ने कहा है कि फैंस को कुछ खास मिलना है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पोस्ट में कहा, ” सुपरफैंस को मैच के बाद स्टेडियम में रुकने का आग्रह है।” राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग चरण का यह मैच घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन अंतिम मैच है। 18 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच लीग चरण में उनका अंतिम मैच होगा।
क्या धोनी का आखिरी मैच
नॉकआउट चरण में 24 मई को क्वालिफायर -2 और 26 मई को फाइनल चेन्नई में होगा। हालांकि, अगर चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो राजस्थान के खिलाफ यह मैच उनका अंतिम घरेलू मैच होगा। पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी का भी यह आखिरी मैच हो सकता है। हालांकि, वह संन्यास ले लेंगे यह कहना मुश्किल है। पिछले साल भी संन्यास को लेकर खूब कयास लगाए गए थे, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा।
धोनी के संन्यास की अटकलें क्यों लगाई जा रहीं
आईपीएल 2024 के बाद धोनी के संन्यास की अटकलें इस वजह से लगाई जा रही हैं क्योंकि वह कप्तानी छोड़ चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी कर रहे हैं। ऋतुराज की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अगले साल मेगा ऑक्शन होने वाला है। भविष्य को देखते हुए धोनी संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं। जहां तक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद फैंस को रुकने की बात है तो ऐसा पिछले साल भी हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ियों ने आखिरी मैच के बाद पूरे स्टेडियम का चक्कर काट फैंस का अभिवादन किया था।