चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में छत्तीसगढ़ के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए दूसरे दौर में अपना 25वां रणजी ट्रॉफी शतक लगाया। पुजारा ने सोमवार (21 अक्टूबर) को बल्लेबाजी करते हुए 197 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 7 विकेट पर 578 रन बनाए हैं। पुजारा ने इस साल सौराष्ट्र और काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए 16 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक छह शतक लगाए हैं।
पुजारा ने अपना 66वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा। इससे वह इस प्रारूप में ब्रायन लारा के शतकों की संख्या से आगे निकल गए। भारतीय क्रिकेटर्स में पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह केवल लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर,मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से पीछे हैं।
पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21,000 रन भी पूरे किए
पुजारा ने अपनी 273वीं पारी के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21,000 रन भी पूरे किए। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से टेस्ट टीम से बाहर रहने के बावजूद पुजारा ने रेड बॉल सर्किट में रन बनाना जारी रखा है। 36 वर्षीय पुजारा ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में आठ मैचों में 69.08 की औसत से 829 रन बनाए थे।
सौराष्ट्र के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
2024 में पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में सौराष्ट्र और ससेक्स के साथ 16 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक छह शतक लगाए हैं। पुजारा के 25 शतकों से रणजी ट्रॉफी में सक्रिय खिलाड़ियों में केवल पारस डोगरा (30) ही आगे हैं। सीतांशु कोटक के बाद पुजारा लगभग 7500 रनों के साथ सौराष्ट्र के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
सर्वाधिक प्रथम श्रेणी शतक (भारतीय)
81 – सुनील गावस्कर औक सचिन तेंदुलकर
68 – राहुल द्रविड़
66 – चेतेश्वर पुजारा
सर्वाधिक प्रथम श्रेणी रन (भारतीय)
25834 – सुनील गावस्कर
25396 – सचिन तेंदुलकर
23784 – राहुल द्रविड़
21015 – चेतेश्वर पुजारा