वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया अगस्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। एशिया कप से पहले यह दौरा होगा। ऐसे संकेत हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दो टीमों वाली रणनीति को जारी रखने की कोशिश में है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हां, टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे का दौरा करेगी। पहला मैच 18 अगस्त को, दूसरा 20 को और तीसरा और आखिरी वनडे 22 को खेला जाएगा।”

हालांकि, जानकारी सामने आई है कि भारत की बी टीम जिंबाब्वे दौरे पर होगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “बी टीम जिंबाब्वे जाएगी और वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच होंगे।” वर्तमान में, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद वनडे सीरीज खेलेगी। फिर शिखर धवन की अगुआई में टीम 22 जुलाई से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए कैरेबियाई दौरे पर होगी।

इसके बाद पांच मैचों की टी20ई सीरीज भी खेलेगी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा उन वरिष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें वनडे से आराम दिया गया है। बता दें कि आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की अगुआई में आयलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली।

वीवीएस लक्ष्मण टीम के कोच थे। इस दौरान रोहित शर्मा को कोरोना होने के कारण जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी। इसके बाद टीम दिनेश कार्तिक की अगुआई में काउंटी टीमों के खिलाफ दो टी-20 अभ्यास मैच भी खेली। इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण ही कोच थे। दोनों मैच टीम इंडिया जीती।

इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला तो एजबेस्टन टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी इसमें नहीं खेले। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी टीम से नहीं जुड़े थे। ऐसे में लक्ष्मण के हाथों में ही जिम्मेदारी थी। दूसरे टी-20 में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ियों की वापसी हुई।