26 दिसंबर को मुंबई में आयोजित विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां नजर आईं। सभी ने अपने-अपने अंदाज में इस पार्टी का जमकर लुत्फ उठाया। लेकिन इस ग्रांड रिसेप्शन में टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और आईपीएल में खेलने वाले उनके भाई क्रुणाल पांड्या नहीं पहुंचे। हालांकि इन दोनों भाइयों के डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लेकिन पांड्या ब्रदर्स जिन वीडियो में डीजे पर डांस करते नजर आ रहे हैं वह विरुस्का के इवेंट के नहीं बल्कि पांड्या फेमिली फंक्शन के हैं । दरअसल, 26 दिसंबर को विरुस्का की पार्टी थी तो उसी दिन पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की मेंहदी सेरेमनी थी, लिहाजा वह अपने घर के फंक्शन का लुत्फ उठा रहे थे। ऐसे में दोनों पाड्या विरुस्का की पार्टी में शामिल नहीं हो सके।
https://www.instagram.com/p/BdNl1UEBYLq/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
27 दिसंबर को क्रुणाल पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। क्रुणाल की शादी का समारोह मुंबई में जुहू स्थित जेडब्लू मैरियट होटल में हुआ। हाल ही हार्दिक पांड्या फन क्लब के इंस्टाग्राम पेज पर क्रुणाल पांड्या के वैडिंग की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। क्रुणाल की मैरिज फंक्शन में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और अमिताभ बच्चन पंहुचे। ये सभी सेलेब्स 26 दिसंबर को विरुस्का के रिसेप्शन में भी पहुंचे थे। क्रुणाल पांड्या आइपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।
https://www.instagram.com/p/BdMlo16lJRJ/?taken-by=krunalpandya_fanclub
https://www.instagram.com/p/BdNQ30cB3sl/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
गौरतलब है कि पिछले दो माह से क्रिकेटर्स की शादी का सीजन चल रहा है। इन्हीं दो माह में भुवनेश्वर कुमार, जहीर खान, विराट कोहली और अब क्रुमाल पांड्या। हालांकि मीडिया में सबसे ज्याजा लाइमलाइट विरुस्का ने लूटी। जबकि दोनों की शादी इटली में हुई थी। आखिरकार ये दोनों अपने-अपने फील्ड के सुपरस्टार जो हैं। वहीं ये बात भी है कि दोनों ने दो अलग-अलग जगह ग्रांड रिसेप्शन भी दिए और पूरे बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लोगों को इनवाइट किया।
क्रुणाल की शादी में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे।
https://www.instagram.com/p/BdNrOBilLPi/?taken-by=krunalpandya_fanclub
रिंग सेरेमनी का वीडियो-
https://www.instagram.com/p/BdMmqReBRDC/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
देखें क्रुणाल पांड्या का पंखुड़ी शर्मा संग सात फेरे लेने वाला वीडियो।
https://www.instagram.com/p/BdMy-k0hw_5/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
पंजाबी गाने पर क्रुणाल और हार्दिक का डांस.
https://www.instagram.com/p/BdMcyQbh4xY/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
https://www.instagram.com/p/BdNT9i5lmu_/?taken-by=krunalpandya_fanclub
https://www.instagram.com/p/BdLDPwSBauf/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
https://www.instagram.com/p/BdK101PBik8/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
https://www.instagram.com/p/BdMUqu7BWPJ/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
https://www.instagram.com/p/BdMfyCThabw/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
https://www.instagram.com/p/BdM2VNIhiMn/?taken-by=hardikpandya93_fanclub
https://www.instagram.com/p/BdNl1UEBYLq/?taken-by=hardikpandya93_fanclub