Ishant Sharma Debut Story: इशांत शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वे मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन के बाद टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इशांत ने 25 मई 2007 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने उसी साल 29 जून को बेलफास्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से वनडे इंटरनेशनल में कदम रखा। इशांत ने एक फरवरी 2008 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था।

हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते समय उनके सामने कौन सी परेशानी पेश आई थी। दरअसल, डेब्यू से पहले इशांत का किटबैग ही गायब हो गया था। इशांत ने गौरव कपूर के यूट्यूब चैनल ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में यह खुलासा किया था। इशांत ने डेब्यू का किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘कपड़े तो ठीक, वह तो बीसीसीआई ने दे दिए थे, लेकिन मैं जहीर खान के जूते में खेला था।’ इस पर गौरव ने कहा कि तुम्हारे पैर तो काफी बड़े हैं, तब इशांत ने कहा, ‘नहीं मेरे जूते का नंबर भी 11 ही है। जैक (जहीर खान) और मेरा पांव सेम है।’

इशांत ने बताया, ‘जैसे ही मैं बांग्लादेश पहुंचा, मेरा किटबैग चोरी हो गया।’ गौरव ने जब आश्चर्य जताया तो भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मेरा किट बैग चोरी मतलब उन्होंने कहीं और भेज दिए। अब मैं चिंतित हो गया। मैं सोचने लगा कि किट बैग गायब हो गया तो मैं खेलूंगा कैसे। मेरे पास जूते नहीं थे, इसलिए मैंने बिना प्रैक्टिस किए सीधा मैच में उतरा।’

बता दें कि अनिल कुंबले भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले ने 132 मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए थे। उनके बाद कपिल देव का नंबर है। कपिल देव के 131 मैचों में 434 विकेट हैं। हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए थे। जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन के 71 टेस्ट में 365 विकेट हैं, जबकि इशांत के 97 टेस्ट में 297 विकेट हैं।