भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को बुधवार 21 अगस्त 2024 की रात मुंबई में आयोजित ‘सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ में ‘मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया, वहीं पूर्व हैड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ से नवाजा गया।

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को इस समारोह में ‘मेन्स ODI बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया, वहीं 2023 के क्रिकेट विश्वकप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘ODI बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया।

इस समारोह में यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ और रविचंद्रन अश्विन को ‘मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को उत्कृष्ट खेल प्रशासन के लिए सम्मानित किया गया। जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम भविष्य में और ट्रॉफी हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

रोहित शर्मा ने जय शाह, राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर को अपने ‘3 स्तंभ’ बताया

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजित अगरकर और जय शाह को अपने तीन स्तंभ करार दिए। उन्होंने तीनों का आभार जताया। रोहित शर्मा ने कहा, ‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, नतीजों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना। यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। इसे लेकर मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली। मेरे तीन स्तंभ जय शाह, राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर हैं।’

यह है विजेताओं की पूरी सूची

क्रम
संख्या
पुरस्कारविजेता
1लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डराहुल द्रविड़
2पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयररोहित शर्मा
3पुरुष वनडे बल्लेबाज ऑफ द ईयरविराट कोहली
4पुरुष वनडे गेंदबाज ऑफ द ईयरमोहम्मद शमी
5पुरुष टेस्ट बल्लेबाज ऑफ द ईयरयशस्वी जायसवाल
6पुरुष टेस्ट गेंदबाज ऑफ द ईयररविचंद्रन अश्विन
7पुरुष T20I बल्लेबाज ऑफ द ईयरफिल साल्ट
8पुरुष T20I गेंदबाज ऑफ द ईयरटिम साउदी
9घरेलू क्रिकेटर ऑफ द ईयरसाई किशोर
10महिला भारतीय बल्लेबाज ऑफ द ईयरस्मृति मंधाना
11महिला भारतीय गेंदबाज ऑफ द ईयरदीप्ति शर्मा
12महिला T20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे अधिक मैचहरमनप्रीत कौर
13आईपीएल में आउटस्टैंडिंग लीडरशिप के लिए पुरस्कारश्रेयस अय्यर
14महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक के लिए पुरस्कारशेफाली वर्मा
15उत्कृष्ट खेल प्रशासन के लिए पुरस्कारजय शाह