वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए एक अनाधिकारिक टीम का चयन किया। इस टीम में सीए ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के साइकिल में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले टीमों में से खिलाड़ियों को चुना। सीए ने जिस टीम का चयन किया उसमें ऑस्ट्रेलिया व भारत के तीन-तीन, इंग्लैंड को दो जबकि पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के एक-एक खिलाड़ियों का चयन किया।
बाबर आजम को टीम में मिली जगह, रोहित, कोहली बाहर
सीए ने जिस टीम का चयन किया उसमें भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई। जिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की उसमें ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल हैं। पाकिस्तान की तरफ से इस टीम में बाबर आजम को शामिल किया गया जबकि इंग्लैंड की टीम ने सीए ने इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज जो रूट और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह दी।
पैट कमिंस को बनाया गया टीम का कप्तान
सीए ने इस टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया जबकि ऋषभ पंत को टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शामिल किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चुनी गई इस टीम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिसमें ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज पैट कमिंस शामिल हैं। पैट कमिंस इस वक्त ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं। इस टीम में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को जगह दी गई जबकि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
WTC 2021-23 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम
उस्मान ख्वाजा,दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, जो रूट, ट्रेविस हेड, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), कगिसो रबाडा, जेम्स एंडरसन।