Caribbean Premier League 2022, 27th Match, Guyana Amazon Warriors Vs Saint Lucia Kings: कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2022 के 27वें मैच में बॉलर्स की गेंदों की जमकर बखिया उधेड़ी गई। सेंट लूसिया किंग्स की ओर से 17 चौके और 10 छक्के, जबकि गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से 17 चौके और 8 छ्क्के लगे और 39.2 ओवर में 289 रन बने।
हालांकि, शतक बनाने के बावजूद सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को हार का सामना करना पड़ा। गुयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में 23 सितंबर की सुबह (भारतीय समयानुसार) खेले गए इस मैच में प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया।
सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वारियर्स ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुयाना अमेजन वारियर्स की कमान शिमरोन हेटमायर के हाथों में है।
हेटमायर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था। फाफ डुप्लेसिस भी कई वर्षों से आईपीएल का हिस्सा हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाली थी।
शाई होप (SHAI HOPE) गुयाना अमेजन वारियर्स के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 30 गेंद में 59 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर रहमानुल्ला गुरबाज ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 गेंद में 52 रन बनाए। चंद्रपॉल हेमराज 20 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान शिमरोन हेटमायर ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंद में 36 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 11 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सेंट लूसिया किंग्स की ओर से मार्क दयाल ने दो, जबकि रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर मार्क दयाल बिना खाता खोले मैच की पांचवीं गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। उस समय टीम के खाते में सिर्फ एक रन जुड़ा था। इसके बाद फाफ डुप्लेसिस और निरोशन डिकवेला ने दूसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की।
इसमें डिकवेला का योगदान 36 रनों का था। डिकवेला 14वें ओवर की चौथी गेंद पर इमरान ताहिर की गेंद पर शाई होप को कैच थमा बैठे। डुप्लेसिस ने 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। टी20 मुकाबलों में उनका यह चौथा शतक है, जबकि कैरेबियन प्रीमियर लीग में दूसरी बार शतकीय पारी खेली है। डुप्लेसिस ने 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया था।
गुयाना अमेजन वारियर्स ने 3 और सेंट लूसिया किंग्स ने 4 मैच जीते
गुयाना अमेजन वारियर्स की यह 8 मैच में तीसरी जीत है। उसके 7 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। वहीं सेंट लूसिया किंग्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं। इसमें उसने 4 में जीत हासिल की है, जबकि 5 में हार का सामना किया है। उसके 8 अंक हैं। वह नेट रनरेट बेहतर होने के कारण दूसरे नंबर पर है।