कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के 25वें मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की सेंट लूसिया किंग्स ने बारबाडोस रॉयल्स को डीएलएस मेथड से 14 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है। इस जीत में एमएस धोनी की सीएसके के ओपनर डु प्लेसिस ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने भी शानदार गेंदबाजी की।
आपको बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। उनकी तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 54 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 8 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद जॉन्सन चार्ल्स और शाय होप ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 70 पार पहुंचाया। इसके बाद देखते ही देखते एक के बाद एक 7 रनों के अंदर टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए। स्कोर हो गया 79 रनों पर 5 विकेट।
बारबाडोस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया साउथ अफ्रिकन गेंदबाज और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व गेंदबाज डेविड वीज ने। वीज ने अपने 4 ओवरों में 25 रन देकर पांच विकेट झटके।
मैच में बारिश के कारण डकवर्थ लुईस मेथड लगाया गया और बारबाडोस को मिला 19 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य। लेकिन जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टीम सिर्फ 155 रन ही बना सकी और 14 रनों से मुकाबला हार गई।
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो बारबाडोस और सेंट लूसिया दोनों ही टीमों ने 9-9 मैच खेले हैं। जिसमें सेंट लूसिया किंग्स 5 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। वहीं बारबाडोस की ये 7वीं हार है और वे पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी छठे स्थान पर हैं। जिससे ये साफ है कि जेसन होल्डर की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।