कोरोनावायरस के कारण दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन है। भारत में भी इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। यही वजह है कि हर आम और खास अपने-अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं। हर तरह की खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। लॉकडाउन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रद्द होने की आशंका और गहरा गई है।
ऐसे में खिलाड़ी अपने घरों पर रहकर सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रूबरू हो रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से फैंस का दिल जीतते रहते हैं। हालांकि, कुछ ट्रोर्ल्स का निशाना भी बनते हैं।
ऐसा ही हार्दिक पंड्या के साथ तब हुआ जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगियों के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की। दरअसल, कुछ फैंस को भारतीय क्रिकेट टीम के इस ऑलराउंडर की फोटो का कैप्शन रास नहीं आया। हार्दिक ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘माई फरी बेबीज (मेरे प्यारे बच्चे)।’ तस्वीर में हार्दिक लेटे हुए हैं। वे अपने ऊपर एक डॉगी को लिटाए हुए हैं, जबकि एक डॉगी की पीठ पर अपना सिर रखे हुए हैं।
इसके बाद कुछ फैंस ने उनकी तारीफ करने लगे, जबकि कुछ ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की। कुछ ने उनको घर में रहने और सुरक्षित रहने को लेकर ज्ञान भी दिया। barbie_499 ने लिखा, ‘लूडो से एक जरूरी बात सीखने को मिलती है कि जो गोटी घर पर रहती है, उसको कोई नहीं मार सकता।#stayhomestaysafe’. mehak_sharmaa_ ने लिखा, ‘अगर आप सोचते हैं कि आप फर्क करने के लिए बहुत छोटे हैं, तो फिर एक मच्छर के साथ सोकर दिखाओ।’
dollyyyyyy7 ने लिखा, ‘प्यारी।’ uadysinghkunkun ने कमेंट किया, ‘ब्यूटीफुल।’ _spamm1188_ ने लिखा, ‘लुकिंग क्यूटी।’ naveen.prajapat.9003 ने लिखा, ‘सुपर्ब।’ rahul_j963’s ने हार्दिक को नववर्ष की बधाई भी दे दी। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी न्यू ईयर भाई।’ akkhan640 ने लिखा, ‘अद्भुत।’
वहीं, monika_sharmaa_ ने ट्रोल करने के अंदाज में लिखा, ‘आग लगा दी।’ indiancricket.era ने लिखा, ‘यह हेलिकॉप्टर शॉट है।’ singhbittu333 ने पूछा, ‘इनके नाम तो बताओ?’ aniketmaheshwarii ने पूछा, ‘तुम्हारी तीसरा बच्चा कहां है?’ itsshubhz._ ने कहा, ‘पंड्या भाई के कुत्ते उसके जैसे … हैं।’ paritoshdhoni07 ने कमेंट किया, ‘नताशा कहां हैं?’ king.slayer28 ने लिखा, ‘पंड्या भाई डॉग्स थोड़े बड़े हो गए हैं।’ ayushyadav7379 ने लिखा, ‘तुम्हारा फेवरिट बेबी कहां हैं?’ इसके बाद विंकिंग और टियर्स ऑफ जॉय वाली इमोजी भी पोस्ट की हैं।