coronavirus updates: चीन, इटली और ईरान के बाद अब भारत में कोरोनावायरस का असर तेजी से दिखाई देने लगा है। कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक के कई क्वालिफाइंग टूर्नामेंट चीन की जगह दूसरे देश में कराए जा रहे हैं। इटली में सीरी-ए फुटबॉल लीग को अप्रैल तक रोक दिया गया है। वहीं, चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के कई मैच यूरोप में दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जा रहा है। अब भारत में IPL 2020 के मैच बंद दरवाजों के पीछे यानी दर्शकों के बिना ही स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने BCCI के सूत्रों के हवाले से बताया कि दर्शकों के बिना मैच कराए जाने पर सहमति बन गई है। बस इस फैसले पर आखिरी मुहर लगना बाकी है। इस पर शनिवार यानी 14 मार्च को गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आखिरी फैसला लिया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 29 मार्च को खेला जाना है। अब तक भारत में 70 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

coronavirus updates: IPL 2020 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे विदेशी, महामारी के कारण सरकार ने लगाया बैन

अगर मैच खाली स्टेडियम में कराए गए तो सिर्फ BCCI ही नहीं बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि लीग के 60 मैच भारतीय अर्थव्यवस्था में 817 अरब रुपए (करीब 11 बिलियन डॉलर) का योगदान देते हैं। चीन की मोबाइल कंपनी वीवो ने 2018 से 2022 तक के लिए IPL की स्पांसरशिप 24.52 अरब रुपए (करीब 330 मिलियन डॉलर) में खरीदी है। बोर्ड के पदाधिकारी ने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट को सही समय पर शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्टेडियम में दर्शकों के बिना भी मैच खेले जाएंगे। मेडिकल इमरजेंसी में मैच सिर्फ टीवी पर ही दिखाई देंगे। हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते।’’

बोर्ड ने इससे पहले टूर्नामेंट की प्राइज मनी को आधा कर दिया था। वहीं, BCCI सूत्रों के मुताबिक, कोरोनावायरस को लेकर वीजा पाबंदी के कारण 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकते हैं। ऐसे में वे दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में शुरुआती 17 दिन दिखाई नहीं देंगे। बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘‘आईपीएल में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा कैटेगरी में आते हैं। सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते हैं।’’सरकार ने कोरोनावायरस के कारण सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं। सिर्फ राजनयिक और कामकाजी वीजा में छूट दी गई है।